जानकारी के अनुसार, मवीं कला के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक कैंटर और डस्टर कार के बीच बुधवार देर शाम जोरदार भिड़ंत हो गई थी। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और कार में सवार हरियाणा के फरीदाबाद के गांव बसंतपुर निवासी 26 वर्षीय प्रदीप पुत्र सत्यपाल, उसके चचेरे भाई विनीत पुत्र कवंरपाल व उनकी बुआ के पुत्र सचिन निवासी बड़ौली (पलवल) की मौत हो गई थी। वहीं प्रिंस निवासी बड़ौली घायल हो गया था, जिसका दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें-
VIDEO: कब्र में दफन महिला के शव से तांत्रिकों ने काट लिया ये अंग घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। गुरुवार का पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। परिजन शवों को लेकर अपने गांव ले गए। जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम चारों भाई कार में सवार होकर पलवल से मुरथल के लिए चले थे। वहां उन्हें एक जन्मदिन समारोह में शामिल होना था, लेकिन समारोह स्थल पर पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया और इसमें तीन भाइयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रदीप व विनीत का अपना खुद का बिजनेस था। प्रदीप का आरओ प्लांट है। उसके छोटे-छोटे दो बेटे भी हैं, जबकि विनीत भी एक बेटे का बाप था और रोड़ी -डस्ट बेचने का काम करता था। वहीं प्रिंस पलवल में एक जिम चलाता था।