scriptठंड ने रोकी जिंदगी की रफ्तार, घरों में कैद हुए लोग | Temperature down to 3 degree in baghpat | Patrika News
बागपत

ठंड ने रोकी जिंदगी की रफ्तार, घरों में कैद हुए लोग

3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा
प्रशासन ने गरीबों में बांटे कंबल
मृतक के परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा

बागपतDec 30, 2019 / 01:08 pm

Iftekhar

img-20191229-wa0007.jpg

,,

 

बागपत. प्रदूषण के बाद अब कड़ाके की ठंड से लोग परेशान ओर बेहाल है। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में ठंड से पारा लगातार गिरता ही जा रहा और कुछ इलाकों में तो पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक हो जाने से लोग अपने घरों में कैद है, जिसके चलते ही बागपत जिले में प्रशासन ने सभी स्कूल और कॉलेज में छुट्टियां रखने के भी आदेश किए हुए हैं और ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे और अलाव जलाने का भी इंतेजाम कर लोगों को कम्बल भी बांटे जा रहे हैं। वहीं, एडीएम बागपत का कहना है कि लोगों को ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की हुई है और चांदीनगर थाना क्षेत्र में हुई एक बुजुर्ग की मौत की जांच कराने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: यूपी के बागपत में दो गुटों में खूनी संघर्ष, तीन युवक हुए लहूलुहान

आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोग काफी परेशान थे। सरकार और एनजीटी ने भी पराली आदि जलाने पर रोक लगाई थी, लेकिन वही अब शर्दी का सितम जारी है और हाड़ कंपा देने वाली शर्दी से लोग बेहाल और परेशान हैं। दिल्ली-एनसीआर के जनपदों की बात करें तो कुछ इलाकों में पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और आने वाले समय में और भी अधिक ठंड पड़ने के भी आसार है, जिसके चलते बागपत जिला प्रशासन ने पिछले कई दिनों से सभी स्कूल और कोलिजों में छुट्टी रखने के सख्त आदेश दिये। वहीं, बढ़ती ठंड से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने रैन बसेरों और अलाव के पूरे इंतजाम किए है और लोगों को कम्बल भी बाटें जा रहे हैं।

मंडप में दुल्हन की जैसे ही पड़ी दूल्हे पर नजर तो कर दिया शादी से इनकार

एडीएम बागपत अमित कुमार रैन बसेरों का निरिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं, ताकि किसी को भी कोई दिक्कत न हो। उनका कहना है कि जनपद में स्थायी और अस्थाई रैन बसेरे बनवाये गए है और जगह-जगह अलाव भी जलाए जा रहे हैं और गरीबो को कम्बल भी बांटें जा रहे हैं। वहीं, उनका कहना है कि चांदीनगर थाना क्षेत्र के पांची गांव में शनिवार को हुई मौत के मामले की जांच कराई जा रही है और परिवार को सहायता दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शनकारियों को पाक जाने व बर्बाद करने की धमकी देने वाला यूपी के इस एसपी का वीडियो हुआ वायरल

ठंड से घरों में कैद होने को मजबूर लोग
ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को कापफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कोहरे की मार के चलते सड़कों पर वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है और उन्हें दिन में भी लाइन लगाकर चलना पड़ रहा है। रविवार को दिन का अध्कितम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- प्याज की कीमत में आई भारी कमी, आलू का दाम भी हुआ आधा, जानिए आज का भाव

13 दिसंबर को बारिश होने के बाद अचानक आया मौसम में बदलाव सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। कई दिन से सूर्य देवता के दर्शन भी चंद मिनटों के लिए हो रहे हैं। ठंड इस कदर बढ़ गई है कि लोग ज्यादा जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। कपड़ों का इंतजाम होने के बाद भी हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर कर दिया है। आंकड़ों के अनुसार इस बार रिकॉर्ड ठंड हो रही है। आम जन ठंड से बचाव के लिए घर हो या बाहर दुकान हो या सरकारी कार्यालय सभी जगह अलाव जलाकर ठंड से बचने का उपाय कर रही हैं। कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टी भी लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में भी मौसम कुछ इसी तरह सर्द रहने वाला है।

Hindi News / Bagpat / ठंड ने रोकी जिंदगी की रफ्तार, घरों में कैद हुए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो