scriptश्मशान से चुराए कफ़न प्रेस करके बाजार में बेचता था ये गिरोह, सैकड़ों कफन बरामद | Seven arrested for selling dead body clothes in the market | Patrika News
बागपत

श्मशान से चुराए कफ़न प्रेस करके बाजार में बेचता था ये गिरोह, सैकड़ों कफन बरामद

बागपत पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से सैकड़ों कफन भी हुए बरामद

बागपतMay 09, 2021 / 05:07 pm

shivmani tyagi

bagpat.jpg

bagpat

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
बागपत ( Bagpat ) उत्तर प्रदेश के बागपत की यह घटना आपको दंग कर देगी। बागपत पुलिस ( bagpat police ) ने सात लोगों को सैकड़ों कफन के साथ गिरफ्तार किया है। इन सातों पर पर श्मशान से मुर्दों के कफन चोरी कर उन्हें प्रेस करके दोबारा बाजार में बेचने के आरोप हैं। यह लोग मानवीय संवेदनाओं के साथ तो खिलवाड़ कर ही रहे थे इनके इस कृत्य से कोरोनावायरस ( Corona virus ) के फैलने का खतरा भी बढ़ रहा था।
यह भी पढ़ें

लखनऊ बैकुंठ धाम में नई तकनीक से शुरू हुआ हरित शवदाह गृह, सुरक्षित होगा पर्यावरण

जब पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया तो इनकी कहानी सुनकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई। पकड़े गए सातों आरोपियों ने बताया कि कोरोना काल में एक के बाद एक शव कब्रिस्तान में पहुंच रहे हैं, मरने वालों की लाइन लगी हुई है। ऐसे में खूब कपड़े ( कफन ) उन्हें मिल रहे हैं। बताया कि, श्मशान घाट से पहले वह इन कफन को चोरी करते हैं और फिर इन पर प्रेस करके इनके ऊपर ग्वालियर का मार्का लगाते हैं। इसके बाद कफन को कपड़ा बताकर बाजार में बेचते हैं। यह भी बताया कि ग्वालियर मार्का लगा होने की वजह से वह कफन काे कपड़ा बताकर अच्छे दाम वसूल लेते थे।
यह भी पढ़ें

OMG चौधरी चरण सिंह सपनों में आकर अजित सिंह के लिए मांगते थे वोट!

एक स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर बड़ाैत पुलिस ( baraut police ) सक्रिय हुई और इस गैंग को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से सैकड़ों कफन भी पुलिस ने बरामद किए हैं। यह घटना बागपत ही नहीं पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग यही कह रहे हैं कि वर्तमान समय में जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं ऐसा कभी सोचा भी नहीं था। बतादें कि बागपत पुलिस ने ही एक दिन पहले एक कथित पुरोहित समेत दाे लाेंगाें के गिरफ्तार किया था जाे गंगा किनारे घाट पर अंतिम संस्कार के एवज में 15-15 हजार रुपये वसूल रहे थे।
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम प्रवीण जैन, आशीष जैन, श्रवण शर्मा, ऋषभ जैन, राजू शर्मा, बबलू व शाहरूख खान हैं। इनके कब्जे से 520 चादर, 127 कुर्ते और 140 शर्ट बरामद हुई हैं।

यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें

" target="_blank" rel="noopener">वाराणसी डीआरडीओ अस्पताल को मिलेगा 25 एमटी ऑक्सीजन, 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर पहुंची Oxygen Express

यह भी पढ़ें

अब बिना इंटरनेट भी हाे सकेगा पैसों का लेन-देन, गूगल-पे ने शुरू की सेवा

यह भी पढ़ें

Corona virus अगर आपकाे भी अपने पैट डॉग में दिख रहे हैं ये वाले लक्षण तो तुरंत लें चिकित्सक की सलाह

Hindi News / Bagpat / श्मशान से चुराए कफ़न प्रेस करके बाजार में बेचता था ये गिरोह, सैकड़ों कफन बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो