बागपत

Reality Check: भाजपा कार्यालय की जमीन खरीदने में घोटाले का वीडियो वायरल, लखनऊ से दिल्ली तक मचा हड़कंप

Highlights:
-बागपत (Baghpat) में अब एक वायरल वीडियो (Viral Video) ने हंगामा मचा रखा है
-जिसमें भाजपा नेताओं पर कार्यालय (BJP Party Office) के नाम पर लाखों के गबन (Scam) के आरोप लग रहे हैं
-ये जमीन पूर्व जिलाध्यक्ष के समय पर खरीदी गई थी

बागपतNov 19, 2019 / 05:48 pm

Rahul Chauhan

ED, CBI, इनकम टैक्स और DRI के बाद मोदी-शाह ने CRPF को भी बनाया गठबंधन सहयोगी: कांग्रेस

बागपत। जनपद में भाजपा नेताओं (BJP Leaders) की गुटबंदी आये दिन देखने को मिल रही है। कभी सांसद और विधायकों पर आरोप लगते हैं तो कभी जिलाध्यक्ष पर। वहीं अब बागपत (Baghpat) में अब एक वायरल वीडियो (Viral Video) ने हंगामा मचा रखा है। जिसमें भाजपा नेताओं पर कार्यालय (BJP Party Office) के नाम पर लाखों के गबन (Scam) के आरोप लग रहे हैं। ये जमीन पूर्व जिलाध्यक्ष के समय पर खरीदी गई थी। पूर्व जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष पर लग रहे आरोप को लेकर पदाधिकारी सफाई दे रहे हैं कि पार्टी स्तर से मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

भाजपा नेता का विवादित बयान, ‘अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं मानने वाले पाकिस्तान चले जाएं’

दरअसल, बागपत में भाजपा कार्यालय के लिए जमीन खरीद फरोख्त को लेकर लाखों रुपये गबन के आरोप लगाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वर्तमान जिलाध्यक्ष के साथ भाजपा के कुछ पदाधिकारी और जिस किसान ने कार्यालय के लिए जमीन बेची थी वह साफ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में भाजपा नेता किसान से जमीन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। जिसमें किसान अपने पास 35 लाख रुपये आने की बात कर रहा है और साढे चौदह लाख रुपये का चेक अपने भतीजे को देने की बात कर रहा है।
यह भी पढ़ें: घर पर अकेली थी महिला, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि लग गई भीड़- देखें वीडियो

इस वीडियो में भाजपा के पदाधिकारी किसान से पूछताछ कर रहे हैं। जिसमें किसान बता रहा है कि उसकी जमीन को 35 लाख रुपये में बेचा गया, लेकिन उसके खाते में 50 लाख रुपये की रकम मंगाई गई। खाते में पैसा आने के बाद चेक के माध्यम से किसान से 14 लाख रुपये वापस ले लिए गए। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर अध्यक्ष सुधारस चौहान ने भी अपनी एक वीडियो वारयल करते हुए सफाई दी है। जिसमें वह कह रहे हैं कि जमीन के बारे में किसान को जानकारी नहीं है। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोकर का कहना है कि किसान को जानकारी नहीं थी। उसके बेटे से जमीन को लेकर बात हुई थी।

Hindi News / Bagpat / Reality Check: भाजपा कार्यालय की जमीन खरीदने में घोटाले का वीडियो वायरल, लखनऊ से दिल्ली तक मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.