देहरादून से दिल्ली आ रही कार अचानक बनी आग का गोला, छलांग लगाकर बचे लोग
ओला कैब बुक कराकर ऐसे बनाते थे अपना शिकार
एसपी ने बताया कि कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में गत 11 अगस्त की रात में चार बदमाशों ने ओला चालक दीपक निवासी लोनी से पांच हजार रुपये व दो मोबाइल तथा 18 अगस्त को ओला चालक गुरूग्राम निवासी बनासाय को गांव शिकोहपुर के जंगल में ले जाकर बदमाशों ने उससे दो मोबाइल ,एक एलईडी प्लेट व 5600 रुपये लूट लिये थे और फरार हो गए थे। ओला चालकों ने इस संबंध में कोतवाली बड़ौत में मुकदमा दर्ज कराया था।
27 अगस्त को वेस्ट यूपी में हुआ था बहुत बड़ा बवाल, बरसी पर भाजपा मंत्रियों का जुटा हुजुम
पुलिस ने टीम का गठन कर किया खुलासा
घटनाओं का खुलासा करने के लिए सीओ बड़ौत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने इन दोनों घटनाओं का बुधवार को खुलासा कर दिया है और गांव ट्यौढी के जंगल से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से पुलिस ने ओला चालकों से लूटे गए तीन मोबाइल, एक एलईडी प्लेट , तमंचा और दो छूरे बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपने नाम शाहरूख, उस्मान व फरमान निवासी गण ओसिक्का बताये हैं। उन्होंने बताया कि वे दिल्ली व अन्य स्थानों से बुक कर ओला गाड़ी बुक कर लाते थे और शिकोहपुर अथवा अलावलपुर के जंगल में ले जाकर उन्हें लूट लेते थे। एसपी ने बताया कि बदमाशों का एक साथी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए बदमाशों को जेल भेज दिया है।