scriptअपराधियों में डर पैदा करने वाला टीवी शो देखकर बन गया अपराधी, इसके बाद जो किया… | police arrested three criminals in a case of ransom in baghpat | Patrika News
बागपत

अपराधियों में डर पैदा करने वाला टीवी शो देखकर बन गया अपराधी, इसके बाद जो किया…

टीवी शो क्राइम पेट्रोल देकर बन गए अपराधी
मैडिकल स्टोर मालिक व बिल्डर्स से से मांगी रंगदारी
पुलिस ने दो बदमाशों समेतको किया गिरफ्तार

बागपतSep 07, 2019 / 08:10 pm

Iftekhar

07bagh1.jpg

बागपत. मैडिकल स्टोर मालिक व बिल्डर्स से रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों समेत पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीसरा व्यक्ति बदमाशों को फर्जी सिम उपलब्ध कराता था। मैडिकल स्टोर के मालिक से एक करोड़ और बिल्डर्स से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने उनके कब्जे से रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल की गई मोबाइल व फर्जी सिमकार्ड भी बरामद कर ली है। पकड़े गए दोनों बदमाशों की बड़ौत में कांफेक्शनरी की दुकान है, जबकि तीसरे अभियुक्त की मोबाइल शॉप है।

यह भी पढ़ें: दलित परिवार का पानी बंद करने की खबर छापने पर यूपी पुलिस ने पत्रकारों पर किया मुकदमा दर्ज

एसपी ने शनिवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि बड़ौत में गोयल मैडिकल स्टोर मालिक से एक करोड़ और बिल्डर्स किशोरी लाल के पुत्र आदिश कुमार जैन से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। आदिश को रंगदारी न देने पर उसके पुत्र अक्षय का अपहरण कर उसकी हत्या करने की धमकी दी गई थी। दोनों लोगों ने इस संबंध में बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी ने बताया कि पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों के अलावा उन्हें फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले मोबाइल विक्रेता को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों के नाम मोहित सिंघल, पुत्र संजय सिंघल, शगुन पुत्र संजय व अनुज जैन पुत्र सुधीर जैन बताये गए हैं। अनुज जैन की मोबाइल की दुकान है। एसपी ने बताया कि वह सिम लेने वाले लोगों की आईडी पर दो सिम निकाल लेता था और एक सिम अपने पास रख लेता था, जिसे पैसे लेकर अपराधी प्रवृति के लोगों को बेच देता था। रंगदारी मांगने की योजना शगुन व मोहित ने मिलकर बनाई थी। उन्होंने फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए सोमवार को गोयल मैडिकल स्टोर से व गुरूवार को आदिश से रंगदारी मांगी थी। आदिश शगुन का मित्र है। पुलिस ने शनिवार को तीनों को आजादनगर से गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से रंगदारी मांगने के लिए प्रयुक्त किया गया फोन व सिम भी बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत का नजारा देखने वाले भी बिलख उठे

टीवी शो क्राइम पेट्रोल देखकर बनाई योजना
बदमाशों ने बताया कि उन्होंने टीवी शो क्राइम पेट्रोल देखकर पैसा कमाने की येजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने एक चाइनीज फोन खरीदा और अनुज से फर्जी तरीके से सिम कार्ड लिया। यह सिम गौतम पुत्र मुनेश निवासी सिनौली की आईडी पर था। पुलिस ने दूसरे की आईडी पर फर्जी सिम बेचने के आरोप में अनुज को भी गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में टेम्पो चलाना है तो देना होगा 70 रुपये रोजाना दबंग टैक्स

आरोपियों की है कंफेक्शनरी की दुकान
रंगदारी मांगने वाले खुद भी दुकानदार हैं। शगुन की लोहिया बाजार में तथा मोहित की गांधी बाजार में कांफेक्शरी की दुकान हैं। बताया गया है कि दोनों का बिजनेश ठीक ठाक है। शीघ्र ही धनाढ्य बनने के लिए उन्होंने अपराध का रास्ता अपनया।

Hindi News / Bagpat / अपराधियों में डर पैदा करने वाला टीवी शो देखकर बन गया अपराधी, इसके बाद जो किया…

ट्रेंडिंग वीडियो