अचानक भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान तो चारो तरफ मची चीख पुकार, बच्चे की मौत- देखें वीडियो
लूट की वारदात को अंजाम देने में थी मुख्य भूमिका
जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान किरठल गांव निवासी इरफान के रूप में हुई है।आरोपी का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन जिन अन्य पांच साथियों के नाम इरफान ने बताये है। उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज है और उनकी तलाश की जा रही है।
दो माह पहले हुई थी लूट
गौरतलब है कि 33 केवीए तुगाना पर तैनात विधुत विभाग के उपखण्ड अधिकारी 29 मार्च को सात लाख 62 हजार का कैश लेकर बैक में जमा कराने के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ सचिन, अजित, व सददाम हुसैन भी मौजूद थे। जैसे ही वह तुगाना से छपरौली के मध्य नहर के पुल पर पहुंचे। कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर तमंचे तान दिये और उनका कैस लूट लिया। लूट की सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी। जिस पर पुलिस ने बडौत और छपरौली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
Video: नम आंखों से दी गर्इ शहीद मेजर को अंतिम विदार्इ
पुलिस आरोपी बदमाश के अन्य साथियों का लगा ही पता
एसपी के निर्देश पर छपरौली पुलिस लगातार लूट की घटना पर काम कर रही थी। इसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि लूट के आरोप में उन्होंने इरफान नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और चालीस हजार रूपये भी बरामद किये गये है। पुलिस का कहना है कि इरफान के 5 और साथी है। जिनके साथ मिलकर इरफान ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।