दरअसल, बागपत में यातायात सप्ताह का शुभारम्भ खुद जनपद की डीएम शकुंतला गौतम ने किया था। कलेक्टैट सभागार में सभी अधिकारी मौजूद थे और उनको जरूरी दिशा निर्देश भी दिये गये थे। लेकिन जनपद में ओवरलोड वाहनों ओर अनफिट गाडियों के खिलाफ कारवाई करने में अधिकारी कोई रूची नहीं ले रहे हैं। सड़कों पर ओवरलोड वाहन आसानी से दौड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शरारती तत्वों ने किया कुछ ऐसा कि आसमान में छा गई सफेद चादर, इसके बाद दिखा ऐसा नजारा, देखें वीडियो वहीं लोगों के आरोप हैं कि अधिकारियों की मिली भगत से वाहनों को निकालने के लिए माफिया तक यहां पर कार्य कर रहे हैं। कागजों में केवल यातायात माह की पूर्ती कर छोटे वाहानों के चालान कर टारगेट पूरे किये जा रहे हैं। आलम यह है कि बागपत से गुजरने वाले ईस्टन पेरिफैरल हाईवे तक पर प्रतिबंधित वाहनों को नहीं रोका जा रहा है। हाईवे पर आरेवल लोड मशीन लगी हैं लेकिन उसको बंद कर ओवरलोड वाहनों को हाईवे से गुजरने दिया जा रहा है। आरोप है कि इसमें एनएचआई के कर्मचारी और अधिकारियों की भी मिली भगत है। एआरटीओं सुभाष राजपूत का कहना है कि यातायात माह के अंतर्गत वाहनों की चेकिन की जा रही है और कारवाई भी की जा रही है।