अंडों से भरा ट्रक लूटने वाले 5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 4 लाख नगदी सहित अन्य सामान बरामद
नौ महीने में फूंके नौ हजार मीटरजिले में पीवीवीएनएल की चार विद्युत मीटर परीक्षणशालाएं है। जिनमें से दो बड़ौत की दिल्ली रोड़ पर स्थित है, बाकी दो में से एक बागपत में व दूसरी खेकड़ा में है। मीटर्स विभाग के अनुसार एक विद्युत परीक्षणशाला में प्रति माह लगभग 250 फूंके विद्युत मीटर बदलने के लिए आते है। यानी चारों विद्युत परीक्षणशाला में एक माह में एक हजार फूंके मीटर हो जाते है। क्योंकि इस वर्ष के नौ माह बीत चुके है। ऐसे में अब तक जनपद में गत नौ माह में लगभग नौ हजार ही मीटर फूंक चुके है।
जब कोई उपभोक्ता नया विद्युत कनेक्शन लेता है तो उपभोक्ता से मीटर लगाने के एक हजार रुपये वसूले जाते है। ऐसी स्थिति में जब उपभोक्ता का मीटर फूंक जाता है तो उसे बदलने के नाम पर भी उपभोक्ता से ही एक हजार रुपये वसूल किए जाते हैं। यानी मीटर लगने व फूंकने तक एक उपभोक्ता को दो हजार रुपये की धनराशि देनी होती है। अब तक जनपद में नौ हजार मीटर फूंक चुके है। तो कुल मिलाकर 1 करोड़ 80 लाख रूपये उपभोक्ताओं से वसूले जा चुके है।
ये कंपनियां कर रही मीटरों की सप्लाई
पीवीवीएनएल को कैपिटल, एचपीएल, फ्लैस, सिक्योर, जीनयस, एलएंडटी, एमटी, एवोन व मैक्सवेल सहित आदि कंपनियां मीटर सप्लाई कर रही है। अधिकारियों के अनुसार कंपनियों के मीटर फूंकने की शिकायत प्रतिदिन बढ़ रही है। बढ़ती शिकायतों को देखते हुए कंपनियों को हर माह विभाग द्वारा रिमांइडर भी भेजा जाता है।