बागपत

एक माह पहले Shaheen Bagh में फ्री बिरयानी खाने के लिए घर से भागा था किशोर, हिंसा के बाद वापस आया

Highlights

Baghpat के खेकड़ा थाना क्षेत्र में सामने आया मामला
23 January को घर से बिना बताए चला गया था दिल्‍ली
Delhi में हिंसा होने के बाद ट्रेन से लौटा घर

बागपतFeb 26, 2020 / 04:28 pm

sharad asthana

बागपत। जनपद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां से 13 साल का एक किशोर करीब एक माह पहले घर से भाग गया था। उसके परिजन उसे एक माह से ढूंढ रहे थे। अब छात्र वापस घर आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फ्री बिरयानी के लालच में दिल्‍ली (Delhi) के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें

दिल्‍ली में हुई हिंसा के बाद इन शहरों में बंद की गईं शराब की दुकानें

पांचवीं क्‍लास में पढ़ता है किशोर

दरअसल, किशोर खेकड़ा थाना (Khekra Thana) क्षेत्र के विजय नगर (Vijay Nagar) का रहने वाला है। वह पांचवीं क्‍लास में पढ़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अुनसार, किशोर को दोस्‍तों के साथ बातचीत में पता चला था कि शाहीन बाग में मुफ्त बिरयानी बांटी जा रही है। साथ में उसको यह भी बताया गया कि वहां धरने पर रुपये भी दिए जा रहे हैं। इस लालच में वह 23 जनवरी (January) को घर से बिना बताए दिल्‍ली चला गया। वह ट्रेन से दिल्‍ली गया था।
यह भी पढ़ें

Video: दिल्‍ली-गाजियाबाद बॉर्डर से नहीं जाने दी जा रही हैं गाड़ियां

यह कहा थाना प्रभारी ने

वहां पर लोगों से पूछ-पूछकर वह शाहीन बाग में धरना स्‍थल पहुंच गया। वहां वह कुछ दिन रहा था। दिल्‍ली में हिंसा शुरू होने के बाद वह घबरा गया। इसके बाद वह ट्रेन से खेकड़ा स्‍टेशन लौट आया। खेकड़ा थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि किशोर की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। वह अपने आप मंगलवार को ट्रेन से लौटा है। परिजनों ने ही पुलिस को सूचना दी है। वह दिल्‍ली में इधर-उधर घूम रहा था।

Hindi News / Bagpat / एक माह पहले Shaheen Bagh में फ्री बिरयानी खाने के लिए घर से भागा था किशोर, हिंसा के बाद वापस आया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.