पांचवीं क्लास में पढ़ता है किशोर दरअसल, किशोर खेकड़ा थाना (Khekra Thana) क्षेत्र के विजय नगर (Vijay Nagar) का रहने वाला है। वह पांचवीं क्लास में पढ़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अुनसार, किशोर को दोस्तों के साथ बातचीत में पता चला था कि शाहीन बाग में मुफ्त बिरयानी बांटी जा रही है। साथ में उसको यह भी बताया गया कि वहां धरने पर रुपये भी दिए जा रहे हैं। इस लालच में वह 23 जनवरी (January) को घर से बिना बताए दिल्ली चला गया। वह ट्रेन से दिल्ली गया था।
यह कहा थाना प्रभारी ने वहां पर लोगों से पूछ-पूछकर वह शाहीन बाग में धरना स्थल पहुंच गया। वहां वह कुछ दिन रहा था। दिल्ली में हिंसा शुरू होने के बाद वह घबरा गया। इसके बाद वह ट्रेन से खेकड़ा स्टेशन लौट आया। खेकड़ा थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि किशोर की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। वह अपने आप मंगलवार को ट्रेन से लौटा है। परिजनों ने ही पुलिस को सूचना दी है। वह दिल्ली में इधर-उधर घूम रहा था।