scriptअधिकारी और जनप्रतिनिधि आए आमने-सामने, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो | khekra chairperson sangeeta dhama allegations on eo | Patrika News
बागपत

अधिकारी और जनप्रतिनिधि आए आमने-सामने, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

ईओ खेकडा ने जहां चेयरपर्सन पर दबंगई के आरोप लगाए तो वहीं अब चेयरपर्सन ने भी एक प्रशासनिक अधिकारी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की है।

बागपतJan 02, 2019 / 01:03 pm

Rahul Chauhan

chairman

अधिकारी और जनप्रतिनिधि आए आमने-सामने, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

बागपत। बागपत के खेकडा नगर पालिका मेें अंदरूनी जंग अब सडक पर आ गई। ईओ खेकडा ने जहां चेयरपर्सन पर दबंगई के आरोप लगाए तो वहीं अब चेयरपर्सन ने भी एक प्रशासनिक अधिकारी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें

यह तेजतर्रार आईपीएस नए साल पर गोद लेगा सरकारी स्‍कूल और खुद पढ़ाएगा बच्‍चों को

दरअसल, ईओ निहारिका सिंह ने चेयरपर्सन संगीता धामा पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। वहीं आरोपों से घिरी चेयरपर्सन संगीता धामा भी अब ईओं खेकडा के खिलाफ खुलकर सामने आ गयी हैं। संगीता धामा का कहना है कि जब से उन्होंने नगर पालिका चेयरमैन का पद संभाला है तब से ईओ निहारिका सिंह उनका साथ नहीं दे रही है। एक जन प्रतिनिधि होने के नाते नगर पालिका में उनका सम्मान तक नहीं किया जाता है। ईओ अपने प्रशासनिक कार्य कम राजनीति ज्यादा कर रही है।
यह भी पढ़ें

पत्नी व बेटी पर तमंचा तान डीजीएम से बोला युवक जल्दी घर आ जाआे, नहीं तो…

उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को भी ईओ द्वारा उनको जा कर्मचारी के रिटायमेंट पर नहीं बुलाया गय, जबकि उनको जानकारी मिलते ही वे कर्मचारी के लिए उपहार लेकर शुभकामनाएं देने के लिए पहुंची। उन्हें देखकर ईओ के तेवर बदल गये और उन्होंने मेरा अपमान किया। चेयरपर्सन संगीता धामा ने ईओं पर राजनीति करने के आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कारवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें

यह डीएम सर्द रातों में कर रहा गरीबों की मदद, एक हजार कंबल बांटे

गौरतलब है कि 31 दिसंबर की शाम को ईओ निहारिका सिंह और चेयरपर्सन संगीता धामा के बीच विवाद हो गया था। जिसमें ईओं ने चेयरपर्सन संगीता धामा के सुरक्षाकर्मीयों पर बंदूक दिखाकर धमकी देने के आरोप लगाये थे। वहीं संगीता धामा ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए ईओं के खिलाफ जांच की मांग की थी। जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिये हैं।

Hindi News / Bagpat / अधिकारी और जनप्रतिनिधि आए आमने-सामने, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो