scriptवेतन रुकने से नाराज कर्मचारी हथियार लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा, दो घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा | contract worker climbed on water tank for salary in baraut | Patrika News
बागपत

वेतन रुकने से नाराज कर्मचारी हथियार लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा, दो घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Highlights- बड़ौत रोडवेज डिपो की वर्कशाप का मामला- पांच माह से रुके हुए वेतन की मांग को लेकर दी आत्महत्या की धमकी- कोतवाल आरके सिंह ने 60 हजार रुपये दिलाकर टंकी से उतारा

बागपतDec 09, 2019 / 10:47 am

lokesh verma

baghpat2.jpg
बागपत. बागपत के खेकड़ा में 400 कर्मचरियों को नौकरी से निकालने की घटना बाद अब बड़ौत रोडवेज डिपो की वर्कशाप में आउटसोर्सिग पर रखे गए मैकेनिक ब्रजभूषण शर्मा ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे डाली है। मैकेनिक ब्रजभूषण पिछले पांच माह के रुके हुए वेतन का भुगतान करने की मांग कर रहा था। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा समय पर वेतन न देने के कारण उसके साथ ही वर्कशाॅप में कार्यरत अन्य 23 कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान हैं। मौके पर करीब दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
यह भी पढ़ें

कोल्हू के खौलते हुए रस की कढ़ाई में गिरी महिला की दर्दनाक मौत

बागपत में कर्मचारियों का उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वेतन न मिलने के कारण 181 हेल्पलाईन पर तैनात एक कर्मचारी ने नौकरी छोड़ दी है। वहीं खेकडा नगर में एक कपड़ा निर्माता कंपनी ने 400 कर्मचारियों को निकाल दिया है। वहीं रविवार को बड़ौत डिपो में एक मैकेनिक धारदार हथियार लेकर ओवरहैड टैंक पर चढ़ गया आैर आत्महत्या की धमकी दे डाली है। पानी की टंकी पर कर्मचारी के चढ़कर आत्महत्या के ऐलान के बाद डिपो के अधिकारियों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डिपो के कर्मचारियों के साथ टंकी पर चढ़े मैकेनिक को नीचे उतारने का काफी प्रयास किया, लेकिन मैकेनिक अपनी जिद पर अड़ा रहा।
इसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल आरके सिंह ने समझा-बुझाकर मैकेनिक को 60 हजार रुपये दिलाकर टंकी से उतारा। हालांकि बाद में हिरासत में लेकर पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा। इस घटना के बाद वर्कशाॅप में कार्यरत कर्मचारियों में रोष व्याप्त था। इस संबंध में डिपो के वीआई नरेंद्र सिंह मान ने कहा डिपो में आउटसोर्सिंग से रखे गए एक कर्मचारी ने अपना वेतन न मिलने से परेशान होकर टंकी पर चढ़ गया था। फिलहाल 60 हजार रुपये देकर उसे नीचे उतारा है। वहीं कोतवाल आरके सिंह ने कहा ठेकेदार से संपर्क कर सभी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए कहा गया है।

Hindi News / Bagpat / वेतन रुकने से नाराज कर्मचारी हथियार लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा, दो घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

ट्रेंडिंग वीडियो