बागपत में कर्मचारियों का उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वेतन न मिलने के कारण 181 हेल्पलाईन पर तैनात एक कर्मचारी ने नौकरी छोड़ दी है। वहीं खेकडा नगर में एक कपड़ा निर्माता कंपनी ने 400 कर्मचारियों को निकाल दिया है। वहीं रविवार को बड़ौत डिपो में एक मैकेनिक धारदार हथियार लेकर ओवरहैड टैंक पर चढ़ गया आैर आत्महत्या की धमकी दे डाली है। पानी की टंकी पर कर्मचारी के चढ़कर आत्महत्या के ऐलान के बाद डिपो के अधिकारियों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डिपो के कर्मचारियों के साथ टंकी पर चढ़े मैकेनिक को नीचे उतारने का काफी प्रयास किया, लेकिन मैकेनिक अपनी जिद पर अड़ा रहा।
इसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल आरके सिंह ने समझा-बुझाकर मैकेनिक को 60 हजार रुपये दिलाकर टंकी से उतारा। हालांकि बाद में हिरासत में लेकर पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा। इस घटना के बाद वर्कशाॅप में कार्यरत कर्मचारियों में रोष व्याप्त था। इस संबंध में डिपो के वीआई नरेंद्र सिंह मान ने कहा डिपो में आउटसोर्सिंग से रखे गए एक कर्मचारी ने अपना वेतन न मिलने से परेशान होकर टंकी पर चढ़ गया था। फिलहाल 60 हजार रुपये देकर उसे नीचे उतारा है। वहीं कोतवाल आरके सिंह ने कहा ठेकेदार से संपर्क कर सभी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए कहा गया है।