बता दें कि साल 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते राज्य सरकार जनता में विश्वास पैदा करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने बड़ी चाल चल दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार यानि 21 सितंबर को जनपद बिजनौर के गांव स्वाहेड़ी के पास स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के लिए आ रहे हैं। इससे पहले सीएम योगी ने बागपत को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने तीन सड़कों के नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर और बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के नाम पर रखने को मंजूरी दे दी है।
इन मार्गो का हुआ नामकरण इसके साथ ही अब टांडा-छपरौली मार्ग को चौधरी चरण सिंह मार्ग के नाम से जाना जाएगा। छपरौली-बरनावा मार्ग को चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत मार्ग के नाम से जाना जाएगा। वहीं ग्राम जौहड़ी से बिजली घर के सामने से ग्राम बिजवाड़ा तक मार्ग को दादी चंद्रो तोमर मार्ग से जाना जाएगा। इसके नामकरण की स्वीकृति दे दी गई है।