शनिवार को सीडीओ पीसी जायसवाल साढ़े 10 बजे अचानक विकास भवन पहुंच गये। यहां वह सभी कार्यालयों के निरीक्षण के लिए निकल पड़े। इस दौरान उन्हें हर विभाग में कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में 4 कर्मचारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय में 2, कौशल विकास मिशन में 2, समाज कल्याण विभाग में 1, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में 4, लघु सिंचाई में 1, उपायुक्त स्वत रोजागर कार्यालय में 7, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में 7, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में 2, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 2, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई में 2, जिला विकास अधिकारी कार्यालय में 4, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में 1, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में 6, जिला प्रबंधक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति कार्यालय में 2, पशु पालन विभाग में 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए है। दो विभागों के 4 कर्मचारी ऐसे है जो लगातार अनुपस्थित चल रहे है।
सीडीओ ने दिया अनुपस्थित कर्मचारियों की सैलरी काटने के आदेश
वही सीडीओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर वेतन रोकने की कार्रवाई के आदेश दिये गये है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि समय पर कार्यालय में न आने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।