scriptबागपत में होगी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता, रिंग में उतरेे खिलाड़ी- देखें वीडियाे | boxing championship soon start in bagpat fatafat samachar | Patrika News
बागपत

बागपत में होगी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता, रिंग में उतरेे खिलाड़ी- देखें वीडियाे

Highlights

प्रतियोगिता के लिए शुरू हुई तैयारी
महिला और पुरुष वर्ग में होंगे मुकाबले
यूर्निवर्सिटी में लगभग पूरी हुई तैयारी

बागपतDec 22, 2019 / 01:44 pm

Nitin Sharma

boxing.jpg

बागपत। जनपद के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में 20 दिसंबर से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी (Boxing Championship) बॉक्सिंग प्रतियोगिता होने जा रही है। जिसके लिए विभिन्न यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी कालेज में पहुुंचने शुरू हो गए हैं। यह प्रतियोगिता 20 दिसंबर से दो जनवरी तक आयोजित होगी। 20 से 24 दिसंबर तक महिला वर्ग के मुकाबले होंगे। जबकि 26 दिसंबर से दो जनवरी तक पुरुष वर्ग की (Championship) प्रतियोगिता होगी। प्राचार्य डॉ अनिल चौहान, आयोजन सचिव डॉ प्रदीप ढाका, मीडिया प्रभारी डॉ कुलदीप त्यागी, अरविंद वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को महिला वर्ग का ड्रा किया जाएगा। उद्घाटन के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से गणमान्य लोगों को बुलाया गया है।

एसपीआरसी डिग्री कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रदीप ढाका ने बताया कि इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग के प्रत्येक वर्ग के टॉप आठ बॉक्सरों को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2020 में भाग लेने का मौका मिलेगा। महिला वर्ग में 48 किलोग्राम से 81 किलोग्राम प्लस भार वर्ग मिलाकर कुल दस वजन में महिला खिलाड़ी शिरकत करेंगी। इसके अलावा पुरुष भार वर्ग भी दस वजन में मुकाबले होंगे। इनमें 49 किलोग्राम भार वर्ग से 91 केजी प्लस तक खिलाड़ी दम दिखाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय खिलाडी हर्षप्रीत और आस्था पाहवा भी पहुंचेगे

सीसीएसयू की टीम में शामिल मुजफ्फरनगर के मुक्केबाज हर्षप्रीत सहरावत और महिला टीम में शामिल आस्था पाहवा पर सबकी निगाह रहेगी। दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर चुके हैं। वहीं एसपीआरसी डिग्री कॉलेज के रिंग में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की टीम का चयन किया गया। महिला वर्ग में मेरठ कॉलेज मेरठ की सोनिया, एसपीआरसी बागपत की काजल, शिखा, सोनम, जेवी कॉलेज बड़ौत की श्वेता, एएस कॉलेज लखावटी की रिंकी और हिमानी, रामपुर मनिहारन की आस्था, जनहित कॉलेज की प्रसिद्धि चौहान का चयन किया गया है।

Hindi News / Bagpat / बागपत में होगी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता, रिंग में उतरेे खिलाड़ी- देखें वीडियाे

ट्रेंडिंग वीडियो