टॉप आठ बॉक्सरों को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2020 में भाग लेने का मौका
एसपीआरसी डिग्री कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रदीप ढाका ने बताया कि इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग के प्रत्येक वर्ग के टॉप आठ बॉक्सरों को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2020 में भाग लेने का मौका मिलेगा। महिला वर्ग में 48 किलोग्राम से 81 किलोग्राम प्लस भार वर्ग मिलाकर कुल दस वजन में महिला खिलाड़ी शिरकत करेंगी। इसके अलावा पुरुष भार वर्ग भी दस वजन में मुकाबले होंगे। इनमें 49 किलोग्राम भार वर्ग से 91 केजी प्लस तक खिलाड़ी दम दिखाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय खिलाडी हर्षप्रीत और आस्था पाहवा भी पहुंचेगे
सीसीएसयू की टीम में शामिल मुजफ्फरनगर के मुक्केबाज हर्षप्रीत सहरावत और महिला टीम में शामिल आस्था पाहवा पर सबकी निगाह रहेगी। दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर चुके हैं। वहीं एसपीआरसी डिग्री कॉलेज के रिंग में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की टीम का चयन किया गया। महिला वर्ग में मेरठ कॉलेज मेरठ की सोनिया, एसपीआरसी बागपत की काजल, शिखा, सोनम, जेवी कॉलेज बड़ौत की श्वेता, एएस कॉलेज लखावटी की रिंकी और हिमानी, रामपुर मनिहारन की आस्था, जनहित कॉलेज की प्रसिद्धि चौहान का चयन किया गया है।