यह भी पढ़ें-
भाकियू नेता राकेश टिकैत का वीडियो वायरल, अब कहा- मैं अपनी गलती स्वीकार करूंगा भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुए उपद्रव के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए आगे कहा कि अगर सरकार किसानों के आंदोलन को तोड़ना चाहती है तो दो पहले ही किसानों पर गोली चलवा सकती थी। दिल्ली में बवाल से दिल्ली पुलिस और सरकार की लापरवाही उजागर हुई है। वह पूछना चाहते हैं कि आखिर बेरिकेडिंग तोड़ते हुए लाल किले पर किसान कैसे पहुंच गए? उन्होंने कहा कि दिल्ली के रास्तों के बारे में किसानों को नहीं पता था, इसमें किसानों की गलती नहीं है। उन्होंने कहा कि एक किसान की मौत दिल्ली पुलिस की गोली से हुई है। अब किसान के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। बता दें कि पुलिस इस मौत को हादसा बता रही है। पुलिस ने बकायदा इस हादसे का वीडियो भी जारी किया है।
जेल जाना भी पड़ा तो पीछे नहीं हटूंगा नरेश टिकैत ने कहा किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। वह किसानों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए उन्हें अगर जेल भी जाना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है, तब उनका धरना-प्रदर्शन समाप्त नहीं होगा।