scriptBig News: बीजेपी में घमासान, सांसद ने कामों का किया बखान तो बीजेपी विधायक ने ही उठा दिए सवाल | BJP MLA kp mraises questions on construction of Delhi-Yamunotri highwa | Patrika News
बागपत

Big News: बीजेपी में घमासान, सांसद ने कामों का किया बखान तो बीजेपी विधायक ने ही उठा दिए सवाल

Highlights

सांसद सतपाल सिंह ने कार्यों का किया बखान
बीजेपी विधायक ने उठाए कई सावल
सड़क निर्माण में अनियमितता का लगाया आरोप

बागपतSep 28, 2019 / 03:43 pm

Ashutosh Pathak

index_2.jpeg
बागपत। एक तरफ जहां बागपत से बीजेपी के सांसद डॉ सत्यपाल सिंह जनता के बीच जाकर अपने कामों का बकान कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के ही विधायक उन कामों पर सवाल उठा रहे हैं। दरसल बीजेपी सांसद सतपाल सिंह ने लोगों के बीच जाकर उन्हें दिल्ली – यमुनोत्री हाइवे की सौगात देने का गुणगान किया। तो दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के विधायक केपी मलिक ने हाइवे के निर्माण में अनियमितता बरतने समेत कई सवाल खड़े कर दिए। इतना ही नहीं विधायक ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखकर निर्माण में पूरी जांच करने की मांग की है।

बीजेपी विधायक ने उठाए सवाल
दरअसल पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान बड़ौत की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागपत के लोगों को हाइवे के निर्माण जल्द करने का वायदा किया था। जिसके चलते ही अब से दो साल पूर्व हाइवे को नेशनल हाइवे घोषित कर मुजफ्फरनगर की एक कम्पनी को निर्माण कार्य का टेंडर दिया गया था। हाइवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिसको लेकर सांसद डॉ सत्यपाल सिंह जनता के बीच जाकर अपने प्रयासों से हाइवे की सौगात देने की बात करते हैं। लेकिन अब बीजेपी के ही बडौत से विधायक केपी मलिक ने दिल्ली यमुनोत्री हाइवे 709 बी के निर्माण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और जांच होने तक निर्माण कम्पनी को पेमेंट नही करने की मांग की है।
दिल्ली – यमुनोत्री हाइवे के निर्माण पर उठाए सवाल

बीजेपी विधायक केपी मलिक का कहना है कि जब हम जब भी हाइवे से चाहे किसी तेरहवीं या कलेक्ट्रेट आदि जगहों पर जाना हो तो प्रश्न उठता था कि ये सड़क बनेगी या नहीं, और जब बननी शुरू हुई तो एक प्रश्न उठता कि ये हाइवे पर जिन गांवों के पास नाले व पुलिया बन रहे हैं वो बनते ही टूटने लगे हैं और जो डिवाइडर बन रहे उनमें सरिया नहीं लगाया जा रहा। लोगों ने सवाल उठाया तो सरिया लगना शुरू हुआ। इसलिए निर्माण कार्य की जांच कराई जाए कि ये हाइवे का निर्माण मानकों के अनुसार बन रहा है या नहीं।
घटिया सामग्री प्रयोग करने का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है या नहीं और जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक जांच न हो जाए तब तक पेमेंट रोक लिया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रेरणा लेते हुए अगर कहीं भी कोई गड़बड़ी घोटाला या मानकों के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है तो उसके लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराया जाए वो उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने अब तक के पूरे मामले को लेकर जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अवगत कराने की बात कही है।
सांसद सतपाल सिंह ने दिया जवाब
उधर मामले में सांसद डॉ सत्यपाल सिंह का कहना है कि हाइवे में मानकों के अनुरूप कार्य हो रहा है या नहीं गुणवत्ता है या नहीं ये हमारा काम नहीं है। ये सड़क नेशनल हाइवे के अंडर में बनाई जा रही है, ये उनका काम है। हम लोगों में से कोई भी ऐसा विशेषज्ञ नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी सड़क बन रही है। इस दौरान विधायक के सवाल उठाने पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।

Hindi News / Bagpat / Big News: बीजेपी में घमासान, सांसद ने कामों का किया बखान तो बीजेपी विधायक ने ही उठा दिए सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो