scriptUP Ujjwala Yojana: दीपावली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिला गैस सिलेंडर का तोहफा | Beneficiaries of Ujjwala Yojana received gift of gas cylinder on Diwali in baghpat | Patrika News
बागपत

UP Ujjwala Yojana: दीपावली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिला गैस सिलेंडर का तोहफा

UP Ujjwala Yojana: बागपत में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के 69,057 लाभार्थियों को दो गैस सिलेंडर (रिफिल) निशुल्क दिए गए। इस दौरान उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

बागपतNov 11, 2023 / 03:57 pm

Kamta Tripathi

UP Ujjwala Yojana

बागपत में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत बांटे गए लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेंडर

UP Ujjwala Yojana: बागपत में केंद्र सरकार द्वारा भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर बांटे गए। बता दें देश में उज्ज्वला योजना 1 मई 2016 को यूपी के जनपद बलिया से शुरू की गई थी। इसके अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुक्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। योजना से महिलाओं को जल्द मिट्टी के चूल्हे से आजादी दिलाई जाने का प्रयास किए जा रहे हैं। खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना जीवाश्म ईंधन के उपयोग के कारण ग्रामीण आबादी के लाखों लोगों के बीच स्वास्थ्य से संबंधित खतरों को रोकना है।
जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 69,057 लाभार्थियों को लाभ दिया
इसके तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण देखा। इसके बाद जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 69,057 लाभार्थियों को इसका लाभ दिया गया। जनपद में जिनको दो चरणों में गैस रिफिल का वितरण किया जा रहा है। जिसमें आज कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का सांकेतिक चेक,सिलेंडर वितरित किया। दीपावली के पर्व पर निशुल्क सिलेंडर मिलने से उज्ज्वला योजना के लाभार्थी खुश हो गए। लाभार्थियों ने सरकार का धन्यवाद किया।
दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल प्रदान किये जाएंगे
जिला पूर्ति अधिकारी केबी सिंह ने बताया कि जनपद बागपत के समस्त 69,057 उज्ज्वला गैस कनेक्शन लाभार्थियों को सूचित किया है। जिसमें शासन की मंशा के अनुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल प्रदान किये जाएंगे, जोकि दो चरण में दिए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में प्रथम सिलेंडर रिफिल माह नवम्बर से दिसम्बर 2023 तक एवं द्वितीय सिलेंडर रिफिल जनवरी से मार्च 2024 तक निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। इस योजना से आच्छादित लाभार्थी अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेंगे। जिसके उपरांत इस योजनांतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में तेल विपणन कंपनी द्वारा अंतरित की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वह लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे, वही इस योजना का सर्वप्रथम लाभ प्राप्त कर सकेंगे । ऐसे में जिनका बैंक खाता अभी भी आधार से लिंक तथा प्रमाणित नहीं है।
बैंक खातों को आधार से लिंक कराते हुए संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क करें
वे तत्काल अपने-अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराते हुए संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क करें, जिससे कि निशुल्क उज्ज्वला गैस सिलिंडर की धनराशि प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा उज्ज्वला लाभार्थी को इस योजना का लाभ पाने हेतु अपने गैस एजेंसी से सम्पर्क कर आधार प्रमाणित करा लें और यदि बैंक अकाउंट आधार से लिंक न हो तो उसे आधारकार्ड से लिंक करा लें ओर लाभार्थियों को कोई समस्या हो तो कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी में सम्पर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें

किन्नर से हुआ युवक को प्यार तो बेगम को दिया तीन तलाक, 12 साल का संबंध एक झटके में तोड़ा

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी के वी सिंह, सहित गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अवनी कुमार शर्मा,अजय वीर ,देवेन्द्र कुमार,वेद प्रकाश,शेखर यादव,पुष्पेन्द्र,नवीन गोसवाल आदि उपस्थित रहे।

https://youtu.be/bZp7ZjrwG8w

Hindi News / Bagpat / UP Ujjwala Yojana: दीपावली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिला गैस सिलेंडर का तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो