इसके तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण देखा। इसके बाद जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 69,057 लाभार्थियों को इसका लाभ दिया गया। जनपद में जिनको दो चरणों में गैस रिफिल का वितरण किया जा रहा है। जिसमें आज कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का सांकेतिक चेक,सिलेंडर वितरित किया। दीपावली के पर्व पर निशुल्क सिलेंडर मिलने से उज्ज्वला योजना के लाभार्थी खुश हो गए। लाभार्थियों ने सरकार का धन्यवाद किया।
जिला पूर्ति अधिकारी केबी सिंह ने बताया कि जनपद बागपत के समस्त 69,057 उज्ज्वला गैस कनेक्शन लाभार्थियों को सूचित किया है। जिसमें शासन की मंशा के अनुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल प्रदान किये जाएंगे, जोकि दो चरण में दिए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में प्रथम सिलेंडर रिफिल माह नवम्बर से दिसम्बर 2023 तक एवं द्वितीय सिलेंडर रिफिल जनवरी से मार्च 2024 तक निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। इस योजना से आच्छादित लाभार्थी अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेंगे। जिसके उपरांत इस योजनांतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में तेल विपणन कंपनी द्वारा अंतरित की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वह लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे, वही इस योजना का सर्वप्रथम लाभ प्राप्त कर सकेंगे । ऐसे में जिनका बैंक खाता अभी भी आधार से लिंक तथा प्रमाणित नहीं है।
वे तत्काल अपने-अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराते हुए संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क करें, जिससे कि निशुल्क उज्ज्वला गैस सिलिंडर की धनराशि प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा उज्ज्वला लाभार्थी को इस योजना का लाभ पाने हेतु अपने गैस एजेंसी से सम्पर्क कर आधार प्रमाणित करा लें और यदि बैंक अकाउंट आधार से लिंक न हो तो उसे आधारकार्ड से लिंक करा लें ओर लाभार्थियों को कोई समस्या हो तो कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी में सम्पर्क कर सकते है।