पुलिसकर्मियों के मोबाइल में इंस्टॉल किया गया ऐप बागपत में भी ई-चालान की व्यवस्था लागू कर दी गई है। ई-चालान एेप पुलिसकर्मियों के मोबाइल में इंस्टॉल किया गया है। इसके माध्यम से पुलिस जिस गाड़ी का भी ई-चालान काटेगी, उसकी सूचना वाहन स्वामी को तुरंत मिल जाएगी। एसपी बागपत शैलेश कुमार ने बताया कि अगर कोई यातायात नियम तोड़ता है तो पुलिस वाहन का मोबाइल पर ही ई-चालान काटेगी। वाहन चालक और गाड़ी की फोटो भी ली जाएगी। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालते ही उसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध हो जाएगी।
मैसेज से मिलेगी जानकारी ई-चालान कटने का मैसेज वाहन स्वामी को मोबाइल पर मिलेगा। मैसेज के माध्यम से ई-चालान का कोड मिलेगा। कोड से ही भुगतान किया जाएगा। एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि यातायात पुलिस को हाईटेक किया जा रहा है। यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहनों का ई-चालान किया जाएगा। पुलिस वाहन के पीछे नहीं दौड़ेगी। वाहनों का नंबर देखकर ई-चालान करेंगे।