रोस्टर के हिसाब से खुले थे बाजार आपको बता दें कि तीन दिन पहले रोस्टर के अनुसार बाजार खोलने के आदेश जारी किए गए थे। बाज़ार खुलते ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़नी शुरू हो गई थीं। जगह-जगह जाम लगने जैसी तस्वीरें भी सामने आनी शुरू हो गई थीं। इस गंभीर मामले को देखते हुए डीएम बागपत (Baghpat DM) शकुंतला गौतम ने ईद (Eid) के ठीक अगले दिन सभी प्रतिष्ठानों को बन्द कराने के आदेश जारी कर दिए।
यह कहा डीएम ने साथ बड़ौत को हॉटस्पॉट श्रेणी में शामिल कर जगह-जगह बैरियर लगा दिए गए। भारी पुलिसबल जगह-जगह तैनात करते हुए लोगों की बेवजह की आवाजाही बंद करा दी गई हैं। इस सम्बंध में बागपत डीएम शकुंतला गौतम का कहना था कि लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे। इस कारण पूर्व में घोषित रोस्टर को निरस्त करते हुए बड़ौत को हॉटस्पॉट श्रेणी में शामिल कर सब बंद करा दिया गया है।