scriptBaghpat: बाजार खुलते ही लोगों ने तोड़ दिए Lockdown के नियम, DM ने पूरे कस्बे को कर दिया सील, बंद हो गईं दुकानें | bagpat baraut town seal by dm shakuntla gautam | Patrika News
बागपत

Baghpat: बाजार खुलते ही लोगों ने तोड़ दिए Lockdown के नियम, DM ने पूरे कस्बे को कर दिया सील, बंद हो गईं दुकानें

Highlights

बागपत के बड़ौत कस्बे को किया गया सील
ईद के अगले दिन ही बंद करा दी गईं दुकानें
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी थीं धज्जियां

बागपतMay 27, 2020 / 12:46 pm

sharad asthana

vlcsnap-2020-05-27-12h22m32s793.png
बागपत। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में लॉकडाउन (Lockdown) के बीच बाजार को खोलने की छूट दी गई थी। इसके बाद एक बार फिर से पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया। बड़ौत (Baraut) को हॉटस्पॉट (Hotspot) श्रेणी में शामिल कर सभी दुकानें बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तानी टीवी शो को लेकर भारत में मचा बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

रोस्टर के हिसाब से खुले थे बाजार

आपको बता दें कि तीन दिन पहले रोस्टर के अनुसार बाजार खोलने के आदेश जारी किए गए थे। बाज़ार खुलते ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़नी शुरू हो गई थीं। जगह-जगह जाम लगने जैसी तस्वीरें भी सामने आनी शुरू हो गई थीं। इस गंभीर मामले को देखते हुए डीएम बागपत (Baghpat DM) शकुंतला गौतम ने ईद (Eid) के ठीक अगले दिन सभी प्रतिष्ठानों को बन्द कराने के आदेश जारी कर दिए।
यह भी पढ़ें

PAC के सात जवानों समेत 10 नए संक्रमित केस, कुल Corona मरीजों की संख्या हुई 386

यह कहा डीएम ने

साथ बड़ौत को हॉटस्पॉट श्रेणी में शामिल कर जगह-जगह बैरियर लगा दिए गए। भारी पुलिसबल जगह-जगह तैनात करते हुए लोगों की बेवजह की आवाजाही बंद करा दी गई हैं। इस सम्बंध में बागपत डीएम शकुंतला गौतम का कहना था कि लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे। इस कारण पूर्व में घोषित रोस्टर को निरस्त करते हुए बड़ौत को हॉटस्पॉट श्रेणी में शामिल कर सब बंद करा दिया गया है।

Hindi News / Bagpat / Baghpat: बाजार खुलते ही लोगों ने तोड़ दिए Lockdown के नियम, DM ने पूरे कस्बे को कर दिया सील, बंद हो गईं दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो