सिर पर मुस्लिम टोपी और कंधे पर कांवड़ लेकर बागपत के गांव रंछाड़ निवासी बाबू खान मुजफ्फरनगर के पुरकाजी पहुंच चुके हैं। इससे पहले वह गंगा मैया में पूजा-अर्चना के बाद कांवड़ में गंगा जल रखकर बागपत के पुरा महादेव मंदिर के लिए रवाना हो चुके हैं। बाबू खान शुरू से ही हिंदू धर्मों को मानते हुए आए हैं। वह घर में शिव पूजा भी करते हैं। इसको लेकर उनके घर में विवाद भी हो चुका है। 29 सितंबर 2019 को वह घर में भगवान शिव की पूजा कर रहा था। इसी दौरान परिवार के चार लोगों ने उस पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। घायल होने पर बाबू खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें –
Yogi सरकार ने राज्यकर्मचारियों को दिया रक्षाबंधन का तोहफा, लाखों कर्मचारी होंगे लाभान्वित सभी धर्मों का करना चाहिए सम्मान बाबू खान का कहना है कि इस्लाम हमें सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाता है। वह सुबह पांच बजे गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ते हैं और फिर शिव मंदिर पर जाकर साफ-सफाई करते हैं। बाबू खान का कहना है, मैंने इस्लाम धर्म नहीं छोड़ा है, सिर्फ कांवड़ लाने में आस्था है। इसलिए हर साल कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार आता हूं।