दिक्षांत समारोह में ऐसे ही 90 प्रशिक्षित गरूड़ को समीक्षा अधिकारी एयर वाइस मार्शल संजय भटनागर, वीएम वीएसएम ने गरूड़ बैज और मरून बेरेत पहनाकर उन्हें देश सेवा का प्रण दिलाया। एयर वाइस मार्शल संजय भटनागर वीएम वीएसएम विशेष कर इसी कार्यक्रम के लिए दिल्ली वायु सेना मुख्यालय से आमंत्रित किये गये थे। दिक्षांत समारोह में प्रशिक्षुओं ने हथियारों के साथ फायरिंग और निहत्थे हाथ-पाई की लडाई के कई नायाब प्रदर्शन किये। इस पुरे प्रर्दशन के दौरान एसीएरन आर्म्स औफेंसिव असिस्टेंट चीफ आफ एयर स्टाफ के अलावा प्रशिक्षुओं के माता पिता भी आमंत्रित किये गये थे। प्रदर्शन के उपरांत मुख्य अतिथि और आस पास के क्षेत्रों से आये गणमान्य अतिथियों ने परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। साथ में जलपान भी ग्रहण किया। प्रशिक्षण के भव्य समापन समारोह में समीक्षा अधिकारी एयर वाइस मार्शल संजय भटनागर वीएम, वीएसएम ने जीआरटीसी के कमांडेंट ग्रुप कैप्टन अरविंद कुमार ओर मुख्य अनुदेशक विगं कमांडर अजय कुमार को बधाई दी। अन्य अनुदेशकों में सार्जेन्ट शक्ति पवांर सार्जेन्ट बलदेव सिहं राठौड़ ओर सार्जेन्ट पवन मुखी के कार्यक्रम को सफल बनाने में सरहानीय योगदान रहा दिक्षांत समारोह में प्रशिक्षण के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को अवार्ड भी दिया गया, जिसमें फायरिंग में लीडिंग एयर क्राफ्ट मैन सन्तोष लौरेंस, शारारिक क्षमताओं में एयर क्राफ्ट मैन विष्णु प्रसाद को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। दिक्षांत समारोह में बोलते हुए अतिथियों ने कहा कि भारतीय वायु सेना के लिए यह एक गर्व का दिन है। इसके साथ ही गरूड़ रेजिमेण्टल ट्रेनिंग सेन्टर के लिए भी यह सम्मान का विषय है।