scriptBaghpat: 50 दलित परिवारों ने दी पलायन की चेतावनी, बोले- हमें बनाया जा रहा है निशाना | 50 dalit families warn to magirate from village | Patrika News
बागपत

Baghpat: 50 दलित परिवारों ने दी पलायन की चेतावनी, बोले- हमें बनाया जा रहा है निशाना

Highlights:
-पीड़ितों के अनुसार गांव में दलितों के करीब 50 परिवार हैं
-वह अलग रहते हैं और उन्हें किसी से कोई वास्ता नहीं है
-आरोप है कि दूसरी जाति के असामाजिक तत्व दलित समाज के लोंगों को निशाना बना रहे हैं

बागपतJan 04, 2020 / 07:42 pm

Rahul Chauhan

bp.jpg
बागपत। कोतवाली क्षेत्र के गांव बंदपुर उफँ आनंदपुर के दलित समाज के लोगों ने एक दूसरी जाति के असामाजिक तत्वों पर उनकी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को कोतवाली पर प्रदर्शन किया और कार्रवाई न होने पर गांव से पलायन की चेतावनी दी। उन्होंने इस संबंध मे तहरीर भी दी है।
यह भी पढ़ें

स्कूल में चौकीदारी कर रहा था युवक, अगले दिन पहुंचे लोग तो हालत देखकर निकल गई चीख, देेखें वीडियो

पीड़ितों के अनुसार गांव में दलितों के करीब 50 परिवार हैं। वह अलग रहते हैं और उन्हें किसी से कोई वास्ता नहीं है। आरोप है कि फिर भी दूसरी जाति के असामाजिक तत्व दलित समाज के लोंगों को निशाना बना रहे हैं और उनकी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उनका आरोप है कि गुरुवार की रात दंबगों ने उनके बिटोड़ों में आग लगा दी। आग लगने का पता चलने पर उन लोगों ने मौके पर जाकर आग बुझाई।
यह भी पढ़ें

सड़क हादसे में दिखा खौफनाक मंजर, एक छात्र समेत दो की मौत, देखें वीडियो

आरोप है कि केवल दलितों के ही बिटौड़ों को निशाना बनाया गया है। अन्य जातियों के बिटौड़ों में आग नहीं लगाई गई। इसके बाद शुक्रवार की रात गली में खड़ी दलित की बुग्गी में आग लगा दी। जिससे बुग्गी जल गई। आग लगने का पता चलने पर लोगों ने पानी डाल कर आग बुझाई। आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को दलित समाज के लोगों ने कोतवाली पर प्रदर्शन किया और कार्रवाई न होने गांव से पलायन की चेतावनी दी। उन्होंने दलित समाज के लोगों ने कोतवाली में अज्ञात में तहरीर दी है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी का कहना है कि इस प्रकरण में जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bagpat / Baghpat: 50 दलित परिवारों ने दी पलायन की चेतावनी, बोले- हमें बनाया जा रहा है निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो