बता दें कि अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह निवासी सूरज हैदरपुर खास गांव की मोमिन खातून से दो वर्ष से प्रेम करता था। दोनों शादी करना चाहते थे। जब यह बात उनके परिवार के लोगो को पता चली तो उन्होंने दोनों की शादी कराने का फैसला किया और गुरुवार को क्षेत्र के सम्मो माता मंदिर में दोनों परिवारों की मौजूदगी में हिंदू रीति रिवाज से दोनों का विवाह संपन्न कराया गया था। दोनों परिवार खुश थे। इसी बीच सूरज ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति जोे उसकी पत्नी के गांव का रहने वाला है उसका नाम पता पूछ रहा था। वह पहले भी उसके साथ मारपीट कर चुका है। उक्त व्यक्ति से उसे जानमाल का खतरा है। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने सूरज के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।
इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा भी प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गयी है। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री गौरव सिंह ने बताया कि सूरज ने यह कहते हुए खुद की जान का खतरा जताया कि लड़की के धर्म वाले उसके साथ गलत कर सकते है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर लालता प्रसाद साहू व खुफिया विभाग से उनकी बात हुई है। अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि युवक को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। साथ ही मामले की जांच भी करायी जा रही है। संगठन भी सूरज के परिवार के साथ है। वहीं थानाध्यक्ष अतरौलिया रुद्रभान पांडेय का कहना है कि सोशल मीडिया से मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस तैनात की गई है। लिखित शिकायत मिली, तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।