अहरौला थाने के डीहवा गांव निवासिनी 26 वर्षीया हसीना बानो का पति अकरम से अक्सर विवाद होता रहता था। विवाद के चलते हसीना बानो मुबारकपुर थाने के शहीद नगर गजहड़ा गांव में अपने मायके में रह रही थी। विवाद के निस्तारण के लिए रविवार को मायके में ससुरालवालों ने घंटों पंचायत की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच समझौता होने पर मायके वालों ने हसीना बानो को ससुराल के लिए विदा कर दिया था।
ससुराल पहुंचने पर रविवार की शाम सात बजे ससुराल वालों ने फोन कर सूचना दी कि हसीना बानो की हालत अचानक खराब हो गई है। इस पर मायके वाले मौके पर पहुंचे,जहां अपनी बेटी को चारपाई पर मृत पाया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अहरौला थानाध्यक्ष मदनचंद पटेल ने बताया कि रहस्यमय परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने इस संबंध में तहरीर देकर पोस्टमार्टम की मांग की थी। इस पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
BY- RANVIJAY SINGH