एसडीओ का फोन था तब इनता लिया नहीं तो
लाइनमैन कनेक्शन मांग रहे नागरिक से कहता है कि तुम्हारे परिसर पर बकाया है। दूसरा कनेक्शन तो किसी हाल में नहीं मिल सकता। 12 हजार रुपये दोगे तब ही कनेक्शन मिल पाएगा। यह रुपये तो मैं एसडीओ का फोन आया तब लिया था। आखिर तुम्हारी औकात क्या है।
लाइनमैन को इसलिए आया गुस्सा
बक्शीपुर खंड क्षेत्र में एक नागरिक एक किलोवाट क्षमता के प्रीपेड कामर्शियल कनेक्शन लेने के लिए लाइनमैन युसूफ के पास पहुंचा था। एक किलोवाट प्रीपेड कामर्शियल कनेक्शन के लिए 7400 रुपये शुल्क निर्धारित है। यह फीस बिजली निगम के खाते में जमा होती है। इसी का लाइनमैन 12 हजार मांग रहा है।
दबंगई के लिए मशहूर है लाइनमैन
लाइनमैन युसूफ संविदा पर तैनात है। उस पर पहले भी अवैध ढंग से वसूली के आरोप लग चुके है। अब बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी मामलेकी जांच करने का दावा कर रहे हैं।
विजिलेंस प्रभारी को मारने की कर चुका है कोशिश
युसूफ काफी दबंग किस्म का है। सितंबर महीने उसके घर मीटर रखने की शिकायत मिली थी। उस समय विजिलेंस टीम ने उसके घर छापा मारा था। युसूफ ने छापे के दौरान प्रभारी दिलीप मिश्र को मारने के लिए लकड़ी का फट्टी लेकर दौड़ा लिया था। इसके बाद टीम वहां से लौट गई थी। विजिलेंस प्रभारी ने एफआईआर भी दर्ज कराई लेकिन कुछ नहीं हुआ।
संविदाकर्मियों पर इस लिए कार्रवाई नहीं कर पाते अधिकारी
बिजली निगम में संविदाकर्मियों को हटाने के लिए प्रबंध निदेशक से संस्तुति लेनी पड़ती है। यह प्रक्रिया इतनी लंबी होती है कि कई मामलों में कार्रवाई भी नहीं हो पाती। प्रबंध निदेशक की संस्तुति के बाद संविदाकर्मी को हटाने के लिए कार्यदायी संस्था को पत्र लिखा जाता है। पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले व नागरिक से ज्यादा रुपये मांगने वाले संविदाकर्मी को हटाने के लिए भी काफी पहले पत्र लिखा जा चुका है।
यह भी पढ़ेः तैयारी से आइए इस अस्पताल, कभी भी हो सकता है कुत्तों से सामना
अधिकारी ही दे रहे लाइनमैन को बढ़ावा
युसूफ कई अंभियंताओं का चहेता है। यही वजह है कि अभियंता उसको हर महत्वपूर्ण कार्य में साथ रखते हैं। वीडियो में वह बक्शीपुर खंड में तैनात रहे एक एसडीओ का नाम भी धड़ल्ले से ले रहा है। इसके बाद भी उसके खिलाफ कार्रवाई से सभी बच रहे हैं।
यह भी पढ़ेः सर्वेः यूपी में हर 5वीं महिला है मोटापे का शिकार, जानिए क्या है इसकी बड़ी वजह
अधिशासी अभियंता बोले, चल रही जांच
विद्युत वितरण खंड द्वितीय बक्शीपुर के अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी का कहना है कि वीडियो संविदाकर्मी लाइनमैन की है। पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।