scriptशादी में डांस के दौरान दूल्हे के चाचा को हार्ट अटैक, चंद सेकेंड में थमी सांसें | heart attack during wedding dance in Varanasi | Patrika News
आजमगढ़

शादी में डांस के दौरान दूल्हे के चाचा को हार्ट अटैक, चंद सेकेंड में थमी सांसें

शादी में डांस के दौरन एक आदमी के हार्ट अटैक आया और चंद मिनट में ही उसकी सांसे थम गईं।

आजमगढ़Nov 29, 2022 / 05:30 pm

Ranvijay Singh

वाराणसी में शादी के दौरान मनोज को कुछ इस तरह आया हार्ट अटैक

वाराणसी में शादी के दौरान मनोज को कुछ इस तरह आया हार्ट अटैक

वाराणसी में शादी में डांस करते समय एक आदमी गिरा और चंद सेकेंड में उसकी मौत हो गई। उन्हें अस्पताल भी ले जाने का मौका नहीं मिला।

परिवार के साथ डांस कर रहे थे मनोज
चेतगंज थाना क्षेत्र के पिपलानी कटरा औघड़नाथ तकिया में 25 नवंबर को विवाह कार्यक्रम था। भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए 40 वर्षीय मनोज विश्वकर्मा पहुंचे थे। लोग शादी में डांस कर रहे थे। हर तरफ खुशी का माहौल था। लोगों ने मनोज को भी डांस के लिए बुला लिया।
ऐसा लगा किसी ने मार दिया धक्का
मनोज ने भी डांस शुरू किया। वह अभी दो मिनट ही डांस किए होंगे कि एकाएक लड़खड़ाने लगे। जब तक लोग कुछ समझते मनोज वहीं गिर गए। लोगों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है।
घटना से आवाक रहे गए डांस कर रहे लोग
मनोज को लोग अस्पताल ले गए। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। किसी को इस तरह हार्ट अटैक आ सकता है और चंद सेकेंड में उसकी जान जा सकती है। यह सोचकर लोग हैरान हैं।
मातम में बदल गई भतीजे की खुशियां
परिजनों के मुताबिक शादी मनोज के भतीजे की थी। जब लोगों ने उनसे डांस को कहा तो वे तैयार हो गए। कौन जानता था कि यह उनका आखिरी डांस होगा। मनोज की मौत से शादी की खुशिया मातम में बदल गई।
यह भी पढ़ेः सर्वेः यूपी में हर 5वीं महिला है मोटापे का शिकार, जानिए क्या है इसकी बड़ी वजह

तीन दिन बाद वायरल हुआ वीडियो
डांस के दौरान मनोज की वीडियो तीन दिन बाद वायरल हुई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। वीडियो देखने वाला हर कोई हैरान है कि ऐसा भी हो सकता है।

Hindi News / Azamgarh / शादी में डांस के दौरान दूल्हे के चाचा को हार्ट अटैक, चंद सेकेंड में थमी सांसें

ट्रेंडिंग वीडियो