बता दें कि उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ मंडल के बलिया जिले से की थी। इस योजना के तहत मंडल के तीनों जिलों में तीन लाख से अधिक कनेक्शन दिये गए हैं। सरकार की इस योजना से गरीबोें को चूल्हा फूकने से मुक्ति मिली है लेकिन कहीं न कहीं गैस की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की मुश्किल भी बढ़ा दिया है।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को साल में दोे बार होली और दीपावली में मुफ्त सिलिंडर देने का वादा किया था। इसे पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि सीएम योगी 20 या 21 मार्च को शपथ लेंगे। जबकि होली का पर्व पहले ही 17-18 मार्च को पड़ रहा है। ऐसे में चुनाव में जनता से किया वादा पूरा करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। वहीं बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि सरकार अपना वादा पूरा करने के लिए कदम बढ़ा चुकी है। कभी भी इस संबंध में आदेश जारी हो सकता है।
नाम न छापने की शर्त पर एक गैस एजेंसी संचालक ने बताया कि सरकार ने पहले ही उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों की सूची मंगा ली है। आपूर्ति को भी नियमित बहाल रखने का निर्देश कंपनियोें को दिया गया है। जैसे ही सरकार की ओर से सिलिंडर देने का आदेश मिलेगा वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा। सरकार के आदेश के बाद किसी तरह की देरी नहीं होगी।
बताया कि होेली पर्व पर ऐसे भी एलपीजी की खपत दो गुना हो जाती है। इसलिए कंपनियां पहले से सर्तक हैं और आपूर्ति पर जोर दे रही है। वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ता भी सरकार पर नजर गड़ाएं हुए हैं। उन्हें भी उम्मीद है कि सरकार अपना वादा जरूर पूरा करेगी। उपभोक्ता कौशिल्या देवी, सीताराम, अजय राम, पूर्व प्रधान रामचंदर राम, अशोक कुमार आदि का कहना है कि यदि सरकार मुफ्त सिलिंडर देती है तो निश्चित तौर पर राहत मिलेगी। कारण कि महंगाई ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है। लोगों के त्योहार पर जरूरी सामान के साथ ही सिलिंडर भराना आसान नहीं है।