scriptAzamgarh News: जेल में भी रही छठ महापर्व की धूम, 4 महिला कैदियों ने रखा व्रत, मांगी उत्तम जीवन की कामना | Azamgarh News: Chhath festival was celebrated in jail as well, 4 women prisoners kept fast and prayed for a better life | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: जेल में भी रही छठ महापर्व की धूम, 4 महिला कैदियों ने रखा व्रत, मांगी उत्तम जीवन की कामना

लोक आस्था का महापर्व बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ। हर तरफ जबरदस्त इंतजाम रहा। घाटों और पोखरों की खूब सफाई और सजावट हुई,तथा व्रतियों ने अपने व्रत को पूरे भाव के साथ पूरा किया।

आजमगढ़Nov 09, 2024 / 03:09 pm

Abhishek Singh

लोक आस्था का महापर्व बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ। हर तरफ जबरदस्त इंतजाम रहा। घाटों और पोखरों की खूब सफाई और सजावट हुई,तथा व्रतियों ने अपने व्रत को पूरे भाव के साथ पूरा किया।

आजमगढ़ जेल में बंद 4 महिला बंदियों ने भी अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए जेल में ही व्रत रखा।
आपको बता दें कि आजमगढ़ जिले के इटौरा स्थित जिला कारागार में भी चार महिला बंदियों ने छठ का व्रत रखा उन्हें अन्य बंदियों से अलग रखकर घर जैसा माहौल दिया गया । धार्मिक आस्था के इस महापर्व के लिए जेल में छोटा सा तालाब बनाया गया था। जिसमें बंदी महिलाओं ने छठ व्रत कर पूजा अर्चन की।
जेल में बंद छठ व्रतियों के लिए जेल प्रशासन ने छठ में लगने वाले प्रसाद, नारियल, फल, ठेकुआ, सूप सहित पूजा की हर सामग्री उपलब्ध कराई। छठ व्रतियों की पवित्रता का ध्यान विशेष रूप से रखा गया था। डूबते सूरज को अर्घ्य देने के लिए अन्य कैदी भी पहुंचे।
आजमगढ़ जेलर विकास कटियार ने बताया कि जेल की तरफ से चारों व्रती बंदियों को सारी पूजा सामग्री उपलब्ध कराई गई। इसके साथ की जेल परिसर में पूजन के लिए पानी के कुंड को भी बनवाया गया था। विधि विधान के साथ व्रती बंदियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: जेल में भी रही छठ महापर्व की धूम, 4 महिला कैदियों ने रखा व्रत, मांगी उत्तम जीवन की कामना

ट्रेंडिंग वीडियो