scriptCrime News: आज़मगढ़ पुलिस को चकमा देकर 25 हज़ार का इनामी मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू फरार | Azamgarh: Mustafiz Hasan alias Babu, a reward of 25 thousand, absconded after dodging Azamgarh police, just | Patrika News
आजमगढ़

Crime News: आज़मगढ़ पुलिस को चकमा देकर 25 हज़ार का इनामी मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू फरार

आज़मगढ़ पुलिस को चकमा देकर 25 हज़ार का इनामी मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू फरार,बसपा नेता कमालुद्दीन हत्याकांड का है आरोपी

आजमगढ़Dec 09, 2024 / 03:30 pm

Abhishek Singh

Azamgarh News: आजमगढ़ बसपा नेता कलामुद्दीन हत्याकांड के आरोपित मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू को गुजरात से गिरफ्तार करके आजमगढ़ ला रही आजमगढ़ पुलिस को ट्रेन में चकमा देकर 25 हज़ार का इनामी आरोपी फरार हो गया। फरार आरोपी का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस मामले में जिले का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है।

बसपा नेता का हत्यारा है बाबू

आपको बता दे की बसपा नेता कलामुद्दीन वर्ष 2021 में बसपा नेता कलामुद्दीन की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड के आरोपित मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के गुजरात मे होने की जानकारी सर्विलांस की मदद से मिली। जिसके बाद मेहनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर आदिल और सिपाही अभिषेक और अशोक यादव गुजरात पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिया। कानूनी औपचारिकता पजरी करने के बाद टीम उसे ट्रेन से लेकर जनपद आ रही थी । बताया जा रहा इस दौरान जब ट्रेन उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश की तभी आरोपी ने पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के फरार हो जाने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी । लेकिन अभी तक फरार आरोपी का पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि आरोपी की बहन ने DIG आज़मगढ़ परिक्षेत्र वैभव कृष्ण से 7 दिसंबर को मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों पर अपने भाई के अपहरण का आरोप लगाया था।

Hindi News / Azamgarh / Crime News: आज़मगढ़ पुलिस को चकमा देकर 25 हज़ार का इनामी मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू फरार

ट्रेंडिंग वीडियो