हसनपुर भरथीपुर गांव निवासी बहादुर राजभर पुत्र स्व. सित्थू राजभर प्राइवेट लाइनमैन का काम करता है। परिजन का कहना है कि घर में रखा गैस सिलेंडर खाली हो गया था। उक्त लाइनमैन मंगलवार की रात को लगभग नौ बजे रासेपुर बाजार से गैस सिलेंडर भरा लेकर घर पहुंचा। उसकी पुत्री नीतू भोजन बनाने के लिए जैसे ही गैस सिलेंडर लगाकर चूल्हा जलाने का प्रयास की तभी सिलेंडर से गैस के रिसाव होने से घर में आग लग गयी। परिवार के सभी सदस्य घर से निकल कर बाहर सुरक्षित स्थान पर भाग गए।