scriptमरीज की मौत पर हंगामा, परिजनों का आरोप इंजेक्शन लगाने से हुई मौत | Murder on patient death | Patrika News
भरतपुर

मरीज की मौत पर हंगामा, परिजनों का आरोप इंजेक्शन लगाने से हुई मौत

यहां सर्कुलर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार रात एक मरीज की मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने इंजेक्शन लगाने के बाद तबीयत बिगडऩे से मौत होने का आरोप लगाया।

भरतपुरJun 10, 2017 / 11:35 am

rohit sharma

यहां सर्कुलर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार रात एक मरीज की मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने इंजेक्शन लगाने के बाद तबीयत बिगडऩे से मौत होने का आरोप लगाया।
सूचना पर थाना अटलबंध व मथुरा गेट पुलिस पहुंची और मृतक के शव को जिला आरबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। उधर, पुलिस ने शनिवार सुबह मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के संबंध में मर्ग दर्ज हुई है। उधर, पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। प्रथम दृष्टया मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

दौसा जिले के मण्डावार थाना क्षेत्र के गांव पाखर निवासी रमेश पुत्र रामजीलाल बैरवा के मकान की छत गिरने से पैर टूट गया था। जिस पर उसका इलाज यहां निजी अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार को उसके पैर का ऑपरेशन किया गया था। बाद में उसकी तबीयत बिगडऩे पर मौत हो गई। परिजनों का आरोप था कि इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबीयत खराब होने से मौत हो गई। जबकि चिकित्सकों ने कहना था कि हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।
उधर, सीओ शहर आवड़दान रत्नू ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में चिकित्सक के खिलाफ सीधे रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकती है। इसमें पुलिस मर्ग दर्ज कर पहले जांच करेगी, उसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Hindi News / Bharatpur / मरीज की मौत पर हंगामा, परिजनों का आरोप इंजेक्शन लगाने से हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो