वहीं, रशीद का बेटा जान बचाने के लिए दुकान के दूसरी तरफ भागा तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने हवा में गोली फायर करते हुए फरार हो गए।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, फॉरेंसिक टीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की छानबीन की और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश के कारण पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या की गई है।