scriptडूंगरपुर : पूरे जिले में बंद रहे मेडिकल स्टोर, नहीं मिली दवाइयां | Dungarpur: Medical stores closed in entire district, not found medicines | Patrika News
डूंगरपुर

डूंगरपुर : पूरे जिले में बंद रहे मेडिकल स्टोर, नहीं मिली दवाइयां

अखिल भारतीय दवा विके्रता संघ के भारत बंद के आह्वान का नजर आया असर

डूंगरपुरMay 30, 2017 / 08:09 pm

Ashish vajpayee

Dungarpur: Medical stores closed in entire distric

Dungarpur: Medical stores closed in entire district, not found medicines

अखिल भारतीय दवा विके्रता संघ के केमिस्ट भारत बंद के आह्वान पर मंगलवार का डूंगरपुर जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने अपनी दुकानें बंद रख कर हड़ताल का समर्थन किया। प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों को लेकर अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन फार्मेसी व ई-पोर्टल को लागू किया जा रहा है। यदि ऑनलाइन फार्मेसी व ई-पोर्टल की स्वीकृति मिलने पर ऑनलाइन फार्मेसी से युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही देश के 8 लाख से भी अधिक केमिस्ट व 40 लाख कर्मचारी इससे प्रभावित होंगे।
आसपुर. दवा विके्रता संघ ने अपना कारोबार बंद रखकर हड़ताल का समर्थन कर उपखण्ड अधिकारी रमणलाल पाटीदार को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष संजयकुमार भमावत, व्यापार संघ अध्यक्ष कमलेश भूखिया, उपाध्यक्ष प्रकाश नागदा, जिनेश भूखिया, कल्पेश पटेल, गजेन्द्र मेहता, दिनेश डबरावत, कमलेश सेवक, मनोज माली आदि सम्मिलित थे।
सागवाड़ा. अखिल भारतीय केमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को दवा विके्रताओं ने दुकानें बंद रख नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। कमल जैन, नयनेश भट्ट, दीपेश जैन, प्रदीप गामोठ, जयप्रकाश गर्ग, राहुल मेहता, जितेन्द्र त्यागी, वासुदेव जोशी आदि मौजूद थे।
चीतरी. दवा विक्रेताओं के देश व्यापी बंद के तहत मंगलवार को गलियाकोट एवं चीतरी में भी दवा विक्रेताओ ने प्रतिष्ठान बंद रखे। दवा विक्रेता नरेश ठाकर, दीपेश जैन, महेश पाटीदार, संजय जैन, संतोष जोशी ने प्रतिष्ठान बंद रख देश व्यापी बंद का समर्थन किया है।
बनकोड़ा. बंद के समर्थन में गांव मे मेडिकल दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें व हड़ताल का समर्थन किया।

Hindi News / Dungarpur / डूंगरपुर : पूरे जिले में बंद रहे मेडिकल स्टोर, नहीं मिली दवाइयां

ट्रेंडिंग वीडियो