गगन यादव को सलामी दिया था दरोगा
बताया दें कि आजमगढ़ जिले के सरायपुर के रहने वाले रामाशंकर यादव को श्रद्धांजलि देने इंडियन रिफॉर्मर्स संगठन के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव पहुंचे थे। जहां गगन यादव के काफिले के रुकते ही सब-इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य ने सेल्यूट किया जो की प्रोटोकॉल का उल्लंघन था। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर वीडियो का रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। बताया यह भी जा रहा है कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के करीबियों में जानने वाले गगन यादव आजमगढ़ जिले के दौरे पर बराबर आते रहते हैं। ऐसे में जिस तरह से सब इंस्पेक्टर ने सेल्यूट किया, वह प्रोटोकॉल के विरुद्ध था, जिसके कारण पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की है।