scriptAzamgarh News: नेता जी को सैल्यूट करना सबइंस्पेक्टर को पड़ा भारी, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: नेता जी को सैल्यूट करना सबइंस्पेक्टर को पड़ा भारी, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

प्रोटोकॉल के विरुद्ध नमस्ते कहने पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

आजमगढ़Dec 17, 2024 / 08:46 am

Abhishek Singh

नेता जी को सैल्यूट करना सब इंस्पेक्टर साहब को महंगा पड़ गया। प्रोटोकॉल के विरुद्ध नमस्ते कहने पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि 4 दिसंबर को हुई एक घटना के मामले में थाना पवई के अंतर्गत गांव सरायपुर में एक व्यक्ति गगन यादव जो परिवारजनों से मिलने गये थे। उसमें शांति व्यवस्था के लिए एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें सब इंस्पेक्टर द्वारा सेल्यूट किया गया जो उनके कर्तव्य और प्रोटोकॉल नियम के अनुरूप नहीं था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसे संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से सब-इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य को निलंबित किया गया है और उनके विरुद्ध जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आयेगा, उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।

गगन यादव को सलामी दिया था दरोगा

बताया दें कि आजमगढ़ जिले के सरायपुर के रहने वाले रामाशंकर यादव को श्रद्धांजलि देने इंडियन रिफॉर्मर्स संगठन के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव पहुंचे थे। जहां गगन यादव के काफिले के रुकते ही सब-इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य ने सेल्यूट किया जो की प्रोटोकॉल का उल्लंघन था। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर वीडियो का रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। बताया यह भी जा रहा है कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के करीबियों में जानने वाले गगन यादव आजमगढ़ जिले के दौरे पर बराबर आते रहते हैं। ऐसे में जिस तरह से सब इंस्पेक्टर ने सेल्यूट किया, वह प्रोटोकॉल के विरुद्ध था, जिसके कारण पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: नेता जी को सैल्यूट करना सबइंस्पेक्टर को पड़ा भारी, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो