scriptपत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूला फिरोजाबाद का युवक, सुसाइड नोट मिला | Patrika News
फिरोजाबाद

पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूला फिरोजाबाद का युवक, सुसाइड नोट मिला

Firozabad News: शक के चलते पत्नी और ढाई साल के बच्चे की हत्या करने के बाद पति ने भी फंदा लगा लिया। आत्महत्या से पहले पांच साल के बेटे की भी हत्या की कोशिश की, लेकिन बच्चे ने भागकर जान बचा ली।

फिरोजाबादDec 15, 2024 / 08:27 am

Aman Pandey

Firozabad news, firozabad crime
Firozabad News: फिरोजाबाद के कोटला मोहल्ला लंबी गली के सिराज एक माह पहले ही परिवार के साथ हैदराबाद गया था। वहां बेगम बाजार में चूड़ी की दुकान पर काम करता था। शुक्रवार सुबह झगड़े के बाद उसने पत्नी आलिया (35) और ढाई वर्षीय बेटे एहसन अली की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करते समय बड़े बेटे अलीजान ने देख लिया। सिराज ने अलीजान की भी हत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला।
घर से बाहर जाकर उसने सिराज के दोस्तों को सूचना दी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो आलिया और एहसन के शव जमीन पर पड़े थे। पुलिस अंदर कमरे में पहुंची तो सिराज का शव फंदे पर झूल रहा था।

सुसाइड नोट मिला, माता पिता से मांगी है माफी

हैदराबाद की बेगम बाजार पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी मिला। इसमें सिराज ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह जताया है। शक की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी से लेकर हाथापाई भी हुई थी। इसके बाद सिराज ने यह कदम उठाया। सुसाइड नोट में उसने माता-पिता से माफी भी मांगी है।
यह भी पढ़ें

SGPGI: उत्तर भारत में स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन का नया मानक

8 साल पहले हुई थी शादी

सिराज की पत्नी आलिया मूलरूप से कानपुर के अलीनगर गंगापार की रहने वाली थीं। 8 साल पहले उनकी शादी हुई थी। सूचना पर परिजन शुक्रवार दोपहर फिरोजाबाद से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए थे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिए। शनिवार सुबह करीब 11 बजे तीनों शव फिरोजाबाद स्थित कोटला मोहल्ला पहुंचे। माता-पिता का रो-रोककर बुरा हाल है।

Hindi News / Firozabad / पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूला फिरोजाबाद का युवक, सुसाइड नोट मिला

ट्रेंडिंग वीडियो