आजमगढ़ जनपद के लालगंज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद दरोगा सरोज के पोते की बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गई। वह बीती रात शादी समारोह में शामिल होकर बुलेट मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के सांसद दरोगा सरोज के पोते विपिन सरोज अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से गुरुवार की शाम एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से वापस लौटते समय पल्हना पुलिस चौकी क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव के पास बोलेरो ने बुलेट सवार विपिन सिंह को टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में विपिन सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में बुलेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बता दें कि विपिन सरोज इंडियन नेवी में सेकंड ऑफिसर के पद पर काम करते थे इस समय वे घर आए हुए थे। घटना के सांसद दरोगा सरोज दिल्ली में मौजूद थे। सूचना मिलने के बाद वे घर पहुंच गए हैं।
आजमगढ़•Dec 13, 2024 / 02:23 pm•
Abhishek Singh
Road Accident
Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: सपा सांसद के पोते की सड़क दुर्घटना में मौत