बता दें कि शुरूआती दौर में जिले में तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वे जिस मदरसे में शरण लिए थे बाद में उसका केयर टेकर तथा उसके परिवार के दो सदस्य पाजिटिव हो गए थे। इनके संपर्क में आने से पड़ोस की एक महिला और उसका भतीजा भी पाजिटिव हो गया। सब मिलाकर मुबारकपुर क्षेत्र में ही आठ पाजिटिव पाए गए थे। तीनों जमाती पहले की स्वस्थ्य हो गए थे। अब बाकी की भी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है उन्हें एहतियात के तौर पर 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। इस कामयाबी के बाद जिला ग्रीन से सिर्फ छह कदम दूर रह गया है। डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार अंतिम पाजिटिव रिपोर्ट के 21 दिन बाद तक कोई संक्रमित मरीज नहीं मिलने पर जिला ग्रीन जोन होगा, जो 13 जुलाई को पूरा हो रहा है। जिले से अंतिम रिपोर्ट 22 अप्रैल को भेजी गई थी।