आजमगढ़. पिता मुलायम सिंह यादव की सीट आजमगढ़ पर अखिलेश यादव लगातार जीत की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। अखिलेश यादव 12 बजे तक 78547 वोट पाकर बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ से 45023 वोटों आगे चल रहे हैं। निरहुआ को अखिलेश के मुकाबले 12 बजे तक 33524 वोट मिले हैं। अखिलेश यादव को जहां 67.29% जबकि निरहुआ को 28.27% वोट अब तक की मतगणना में मिले हैं।