राम मंदिर आंदोलन में शामिल लोगों के नाम से बनेगा वार्ड राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है। लेकिन 70 वर्षों से मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई प्रमुख लोगों को अयोध्या हमेशा याद रखेगी इसके लिए योगी सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश पर अयोध्या धाम के कई वार्ड का नाम राम मंदिर में अहम भूमिका निभाने वाले के नाम पर किया जाएगा। जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह व अशोक सिंघल के नाम पर प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ महंत अभिराम दास के नाम को लेकर भी विचार किया जा रहा है। जब कि राम मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष दिवंगत रामचंदर परमहंस दास के नाम किया जा चुका है।
शासन के गाइडलाइन के मुताबिक भेजा गया प्रस्ताव नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि शासन की गाइड लाइन के वार्ड के परिसीमन का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा चुका है। इसमें कुछ वार्डों के नाम को लेकर भी प्रस्ताव शामिल है। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी मिली जानकारी के मुताबिक भेजे गए प्रस्ताव में राम मंदिर आंदोलन के बलिदानों का जिक्र किया गया है।