scriptभव्य राम मंदिर को मिला ब्रिटेन का विश्व स्तरीय पुरस्कार “स्वॉर्ड ऑफ ऑनर” | Grand Ram Mandir receives Britain's world class award 'Sword of Honor' | Patrika News
अयोध्या

भव्य राम मंदिर को मिला ब्रिटेन का विश्व स्तरीय पुरस्कार “स्वॉर्ड ऑफ ऑनर”

अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम मंदिर को सुरक्षा मानकों पर खरा उतरने के लिए ब्रिटेन का विश्वस्तरीय पुरस्कार मिला है। राम मंदिर के ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र ने बताया कि निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो की टीम को सुरक्षित निर्माण के लिए अवार्ड मिला है।

अयोध्याDec 16, 2024 / 12:13 pm

anoop shukla

अयोध्या में भव्य प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है। दिव्य मंदिर के निर्माण कार्य में पूरी तरह से सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। इसके लिए इंग्लैंड की संस्था ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने सुरक्षा मानकों के साथ निर्माण का परीक्षण कर ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में तीन मंजिला इमारत में लगी आग, बुझाने में झुलसा सिपाही…मची रही अफरा तफरी

लार्सन एंड टूब्रो की टीम को मिला ब्रिटेन का पुरस्कार

मंदिर के ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र ने बताया कि निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो की टीम को सुरक्षित निर्माण के लिए अवार्ड मिला है। निर्माण के दौरान पूरी तरह से सुरक्षा मानकों का पालन कर निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन कहीं भी कोई लापरवाही और दुर्घटना नहीं हुई है। जबकि मशीनों के साथ करीब एक हजार मजदूर भी निर्माण कार्य में लगे हैं।

उच्‍च स्‍तरीय सुरक्षित निर्माण पर दिया जाता है पुरस्कार

राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन के मुताबिक प्रतिष्ठित “स्‍वोर्ड आफ ऑनर” का पुरस्‍कार केवल विश्‍व स्‍तरीय सुरक्षा मानकों के निर्माण के आंकलन के बाद उच्‍च स्‍तरीय सुरक्षित निर्माण का दिया जाता है।श्री राम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति ने निर्माण मे प्रतिष्ठित एल ऐंड टी और टाटा इंजिनियरिंग सर्विस को निर्माण की जिम्‍मेदारी सौंपी है, जो सुरक्षा के उच्‍च मानकों के मुताबिक मंदिर का निर्माण करवा रही है।

ऐसे मिला यह पुरस्कार

बताया गया कि ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल निर्माण प्रोसेस प्रैक्टिस और अंतिम साइट के कार्य का आंकलन कर ही जिनको पांच स्‍टार मिलता उनको ही स्वॉर्ड ऑफ ऑनर पुरस्कार के लिए एंट्री करती है। राम मंदिर निर्माण प्राजेक्‍ट का निर्माण कार्य उसके मानकों पर खरा उतरा और फाइव स्‍टार हासिल कर पुरस्‍कार पा सका।

Hindi News / Ayodhya / भव्य राम मंदिर को मिला ब्रिटेन का विश्व स्तरीय पुरस्कार “स्वॉर्ड ऑफ ऑनर”

ट्रेंडिंग वीडियो