scriptयूपी एटीएस ने अयोध्या से 3 संदिग्धों को पकड़ा, खालिस्तान से है कनेक्शन, जानें पूरा मामला | UP ATS caught 3 suspects Ayodhya Khalistan connection ram lala | Patrika News
अयोध्या

यूपी एटीएस ने अयोध्या से 3 संदिग्धों को पकड़ा, खालिस्तान से है कनेक्शन, जानें पूरा मामला

यूपी एटीएस ने अयोध्या से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके संबंध खालिस्तानी आतंकी संगठनों से है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए तीनों आरोपियों ने स्कार्पियो में श्रीराम का झंडा लगाकर अयोध्या की रेकी कर रहे थे।

अयोध्याJan 20, 2024 / 01:00 pm

Aman Kumar Pandey

shankar
Ayodhya: यूपी एटीएस ने अयोध्या से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके संबंध खालिस्तानी आतंकी संगठनों से है। तीनों राजस्थान के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपी के नाम अजीत कुमार,शंकर लाल, प्रदीप पुनिया है। तीनों अपनी स्कॉर्पियो में श्रीराम का झंडा लगकर अयोध्या की रेकी कर रहे थे। इस बात का खुलासा आरोपी शंकरलाल ने पूछताछ में किया है।
खालिस्तान के संपर्क में था शंकर
शंकर लाल कनाडा में मौजूद खालिस्तानी सपोर्टर हरमिंदर उर्फ लांडा से संपर्क में था। हरमिंदर ने शंकर से अयोध्या की रेकी करने को कहा है। और अयोध्या का नक्शा भेजने का आदेश भी दिया गया था। आंतकी हरमिंदर के कहने पर तीनों अयोध्या पहुंचे थे।
यह भी पढ़े: राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या से दो संदिग्ध गिरफ्तार, खालिस्तान से है संबंध, सुरक्षा एजेंसी कर रही है पूछताछ

धार्मिक झंडा लगा के करते थे रेकी
शंकर लाल राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर है। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए तीनों आरोपियों ने स्कार्पियो में श्रीराम का झंडा लगाकर अयोध्या की रेकी कर रहे थे। इनके पकड़े जाने के कुछ देर बाद सिख फॉर जस्टिस के मुखिया आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक ऑडियो जारी कर आरोपियों का समर्थन भी किया था। यूपी एटीएस ने अब सिख फॉर जस्टिस से कनेक्शन की जांच भी शुरू की।
बड़ी घटना अंजाम देने के फिराक में थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी रेकी के बाद अयोध्या में रुकना चाहते थे। और आदेश मिलने पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देते। आरोपियों के पास से हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो HR 51 BX 3753 बरामद हुई।

Hindi News / Ayodhya / यूपी एटीएस ने अयोध्या से 3 संदिग्धों को पकड़ा, खालिस्तान से है कनेक्शन, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो