scriptअयोध्या में दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत, रामलला के दर्शन करने पहुंचे 10 लाख से अधिक लोग | Two devotees died of heart attack in Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या में दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत, रामलला के दर्शन करने पहुंचे 10 लाख से अधिक लोग

अयोध्या में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। अयोध्या में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। भीड़ में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। 

अयोध्याJan 27, 2025 / 03:22 pm

Nishant Kumar

अयोध्या

अयोध्या

अयोध्या में सोमवार को रामलला के दर्शन के लिए जुटी भीड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कतार में खड़े एक महिला और एक पुरुष अचानक गिर पड़े। पुलिस ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दर्शन करने पहुंचे 10 लाख श्रद्धालु

बताया जा रहा है कि भीड़ के दबाव के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा। आज अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए 10 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे हैं। भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण हालात चुनौतीपूर्ण बने रहे, जिससे हादसे की स्थिति पैदा हुई। प्रशासन सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है। 

मृतक की हुई पहचान

मृतक महिला की पहचान हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली 60 वर्षीय विमला के रूप में हुई है, जबकि पुरुष की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। दोनों महाकुंभ में स्नान के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे।दोनों सुबह से ही लंबी कतार में खड़े थे।

हार्ट अटैक से हुई मौत

दोपहर करीब 12 बजे अचानक दोनों गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। यह देखकर मौके पर मौजूद ड्यूटी पुलिस कर्मियों ने तुरंत उन्हें श्रीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है।

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या में दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत, रामलला के दर्शन करने पहुंचे 10 लाख से अधिक लोग

ट्रेंडिंग वीडियो