गाजे-बाजे के साथ हाथी-घोड़े पर निकली राम बारात, देखें अदभुत चित्रों में राम विवाह
रामनगरी अयोध्या में भगवान श्री राम और माता सीता के विवाह की धूम देखने को मिल रही है। अयोध्या के बिअहुती भवन, दशरथ महल, कनक भवन समेत कई मंदिरों से भगवान श्री राम की बारात धूमधाम से निकाली गई।
Ayodhya News: अयोध्या में वैष्णव पीठ श्रीराम वल्लभाकुंज में वैदिक मंत्रों के बीच भगवान श्रीराम और सीता के विग्रह का विवाह शुरू हो गया है। अयोध्या के बिअहुती भवन, दशरथ महल, कनक भवन समेत कई मंदिरों से भगवान श्री राम की बारात धूमधाम से निकाली गई। अयोध्या के मंदिरों में भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हो रहा है, जय सीयाराम के जयघोष से पूरी राम नगरी गूंज उठी। भगवान श्री राम और माता सीता के विवाह में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से हजारों लोग आए हैं। अयोध्या नगरी के लगभग 5000 से अधिक मंदिरों में राम विवाह उत्सव मनाया गया। बारात निकलते ही श्रद्धालु भगवान राम के विवाह उत्सव में नाचते गाते नजर आए अयोध्या में या परंपरा सैकड़ों वर्ष पुरानी है। वैभव व राजसी भव्यता के साथ जब राम बारात निकली तो पूरी रामनगरी उल्लास में डूबी नजर आई। मंदिर रोशनी से नहाए दिखाई दिए कोने-कोने में गूंज रहे मंगल गीत कानों में मधुर रस घोल रहे थे, मठ मंदिरों में अनुष्ठानों की भी धूम देखने को मिली गाजे बाजे, सजे धजे हाथी, घोड़े और सतरंगी आतिशबाजी से राम विवाह की अलौकिक छटा भी दिखाई दी दूल्हा बने श्री राम की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े । अगहन शुक्ल पंचमी को भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के साथ दूल्हा स्वरूप और गुरु वशिष्ठ राजा दशरथ हनुमंत लला व जामवंत आदि से सजी बारात निकली तो रामनगरी में रामायण काल जीवित होता नजर आया धर्माचार्य के साथ संत श्रद्धालु श्री राम के जयकारे लगाते रहे ।
पालकी में सवार होकर निकले रामलला सरकार अयोध्या के प्रसिद्ध रंग महल, कनक भवन, राम बल्लभा कुंज, जानकी महल, विभूति भवन सहित अन्य मंदिरों से राम बारात निकाली गई जब अयोध्या शहर के प्रमुख मार्गो से भगवान राम की बारात निकली तो श्रद्धालु जमकर नाचते हुए नजर आए। विवाह पंचमी तिथि पर पूरी रात मंदिरों में भगवान राम और सीता के विवाह का आयोजन हुआ।
रंग महल मंदिर के महंत रामशरण दास ने बताया कि जिस समय भगवान राम ने धनुष तोड़ा था विवाह तो इस समय हो गया था, लेकिन समाज में प्रेम और सनातन धर्म की प्रगति के लिए भगवान राम ने विवाह कि उन सारी परंपराओं को निभाया जिसे आज हम अनुसरण करते हैं। भगवान राम सीता का विवाह सनातन धर्म की परंपरा का प्रमाण है ।अगले वर्ष भगवान राम अपने नवीन मंदिर में विराजमान होंगे इसलिए इस वर्ष राम विवाह की खुशी का कोई ठिकाना नहीं सारी अयोध्या खुशी से झूम रही है।
विवाह के बंधन में बंधें भगवान श्री राम और माता सीता रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार, दूल्हा बने भगवान श्री राम रथ पर सवार होकर अयोध्या नगरी का भ्रमण किए। आज देर रात भगवान श्री राम और माता सीता विवाह बंधन में बंधें । भगवान श्री राम की रथ यात्रा को देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए थे। श्री राम की रथ यात्रा को देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए थे, कोई आरती की थाली लेकर खड़ा था तो कोई भगवान श्री राम को लगाने के लिए काजल लेकर खड़ा था। भगवान श्री राम और माता सीता रस्म को बखूबी निभाया जा रहा है। सबसे पहले भगवान श्री राम को हल्दी लगाया गया और फिर भगवान की बारात निकाली गई। इसके भगवान प्रभु राम की बारात धूमधाम से निकाली गई।
जानिए विवाह पंचमी की मान्यता? हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि N जाती है, इसी दिन भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हु अयोध्या में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भक्तों में इस बात को लेकर भी उत्साह है कि ‘राम लला’ का मंदिर जल्द ही इसका उद्घाटन होने वाला है। इस बार ‘रामलला’ के भव्य मंदिर आयोजन की खूबसूरती और बढ़ गई है।
कई राज्यों के कलाकार हुए उत्सव में शामिल श्री राम विवाह उत्सव में कई राज्यों के कलाकार भी अयोध्या पहुंचे अपनी लोक संस्कृति की प्रस्तुति देकर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, वाराणसी शहर कलाकारों ने राम बारात का आकर्षण बढ़ाया दसरथ महल में वाराणसी का प्रसिद्ध शहनाई वादन आकर्षण का केंद्र रहा जनकपुर से आई सखियों ने लक्ष्मण किला में विवाह गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। वही लोग गायिका मालिनी अवस्थी ने विवाह गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
Hindi News / Ayodhya / गाजे-बाजे के साथ हाथी-घोड़े पर निकली राम बारात, देखें अदभुत चित्रों में राम विवाह