scriptरामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के धूप में नहीं जलेंगे पांव, मार्ग पर बिछेगी जूट की कारपेट | Ramlala devotees feet will be not burn in sun Jute carpet will be laid on darshan path | Patrika News
अयोध्या

रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के धूप में नहीं जलेंगे पांव, मार्ग पर बिछेगी जूट की कारपेट

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसी को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, अब राम लला दर्शन मार्ग पर जूट की कारपेट बिछाए जाने का फैसला लिया गया है।

अयोध्याFeb 08, 2024 / 09:54 am

Anand Shukla

ramlala_devotees_feet_not_burn_in_sun_jute_carpet_will_be_laid_on_darshan_path_.jpg
रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन हो सकें। इसको लेकर राम जन्मभूमि परिसर में अधिकारियों ने ट्रस्ट के पदाधिकारियाें के साथ करीब दो घंटे तक चर्चा की। इसमें रामलला की दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुछ वैकल्पिक रास्ते बनाने पर विचार किया गया। बात उठी कि अभी ठंड का मौसम जा रहा है। आगे तेज धूप होगी। ऐसे में श्रद्धालुओं के पांव जलने लगेंगे। इसी को देखते हुए रेड दर्शन मार्ग पर जूट की कारपेट विछाए जाने का फैसला लिया गया है।
इसके साथ ही पेयजल के भी इंतजाम बढ़ाए जाएंगे। यह भी चर्चा हुई कि रामनवमी मेले से पहले राम जन्मभूमि पथ पर सभी सुरक्षा उपकरण लगा लिए जाएं। यात्री सुविधाओं का बचा हुआ काम रामनवमी से पहले पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया। इसके बाद अधिकारियों ने राम जन्मभूमि परिसर और राम जन्मभूमि पथ पर चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।
सुरक्षा के किए हैं कड़े इंतजाम
रामलला का दर्शन और राम मंदिर का निर्माण कार्य भी साथ- साथ चलता रहे, इसको लेकर ट्रस्टियों ने चर्चा की। मालवाहक वाहनों को रात में रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। बैठक में एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल, मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीएम नितीश कुमार, आईजी परिक्षेत्र प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरण नैय्यर, राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र समेत सीआरपीएफ व एसएसएफ के अधिकारी शामिल रहे।

Hindi News / Ayodhya / रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के धूप में नहीं जलेंगे पांव, मार्ग पर बिछेगी जूट की कारपेट

ट्रेंडिंग वीडियो