रामलला का दर्शन और राम मंदिर का निर्माण कार्य भी साथ- साथ चलता रहे, इसको लेकर ट्रस्टियों ने चर्चा की। मालवाहक वाहनों को रात में रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। बैठक में एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल, मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीएम नितीश कुमार, आईजी परिक्षेत्र प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरण नैय्यर, राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र समेत सीआरपीएफ व एसएसएफ के अधिकारी शामिल रहे।