ये भी पढ़ें- अयोध्या एयरपोर्ट के लिए केंद्र ने दिए 250 करोड़, सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार आज देशवासियों के पास मौका हैः चंपत राय चंपत राय ने कहा कि स्वतंत्र भारत की कानूनी लड़ाई के बाद आज देशवासियों के पास यह मौका है कि भगवान श्रीराम का यह राष्ट्र मंदिर तैयार हो रहा है। बड़ी आसानी से लोग इसे आस्था की जीत कह देते हैं, वास्तव में लंबी लड़ाई के बाद तकनीकी साक्ष्यों के साथ जीत हासिल हुई है। स्वतंत्र भारत में 70 साल की न्यायिक लड़ाई के बाद यह मौका आया है।
ये भी पढ़ें- भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए VHP चलाएगा जागरूकता अभियान, गाय, गंगा और गांव बचाने का लिया संकल्प अभी और भी धन आना बाकी- राम जन्मभूमि तीर्थ के कोषाध्यक्ष गोविन्ददेव गिरी ने बताया कि अब तक 2100 करोड़ धनराशि ट्रस्ट के खातों में पहुंच चुकी है और अब विदेशों में रहने वाले राम भक्त भी इस अभियान शामिल हो सके इसके लिए जल्द ट्रस्ट की अगली बैठक में निर्णय लेगी। ट्रस्ट कोषाध्यक्ष ने बताया कि अभी भी बड़ी संख्या में चेक और कैश जमा होने हैं क्योंकि आज निधि समर्पण अभियान का आखरी दिन है और 2 दिन बैंक बंद हैं। ऐसे में अभी और भी धन रामलला के निमित्त आना बाकी है।