scriptमोदी की भूमिका निभाने वाले कैप्टन राज माथुर पहुंचे अयोध्या, संतों से भी की मुलाकात | Raj Mathur, who played the role of Modi, reached Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

मोदी की भूमिका निभाने वाले कैप्टन राज माथुर पहुंचे अयोध्या, संतों से भी की मुलाकात

पीएम मोदी पर आधारित फिल्म में धारा 370 व त्रिपल तलाक का भी जिक्र : राज माथुर

अयोध्याAug 03, 2021 / 07:26 am

Satya Prakash

मोदी की भूमिका निभाने वाले राज माथुर पहुंचे अयोध्या

मोदी की भूमिका निभाने वाले राज माथुर पहुंचे अयोध्या

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फिल्म मेरी नस नस में भारत में मोदी की भूमिका निभा रहे कैप्टन राज माथुर अयोध्या पहुंचे कनक भवन हनुमानगढ़ी दर्शन पूजन के साथ अयोध्या के संतों से मुलाकात की।
पीएम मोदी के कार्यों पर तैयार हो रहा फिल्म

अयोध्या पहुंचे कैप्टन राज माथुर ने बताया कि इस फिल्म में मई 2014 से लेकर आज तक के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों व देश की उन्नति के लिए विदेशों तक अहम भूमिका निभाई गई कार्यों को इस फिल्म में दर्शाया गया है। इस फिल्म में मोदी की भूमिका निभा रहे हैं। वही बताया कि इस कार्यकाल के बीच अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए किए गए मोदी द्वारा किए गए भूमि पूजन अभी कोई विचार नहीं है लेकिन अन्य कार्यकाल के बीच देश विदेश में भारत का नाम किया हैं। और जो विकास किये हैं। चाहे वह 370 हटाना, तलाक को लेकर हो या फिर सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य हो सभी को इस फ़िल्म के माध्यम से लोगो तक पहुंचाया जाएगा।

Hindi News / Ayodhya / मोदी की भूमिका निभाने वाले कैप्टन राज माथुर पहुंचे अयोध्या, संतों से भी की मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो