scriptमंडलकारागार में कैदियों में जंग, जमकर मारपीट | Prisoners fight in Ayodhya Mandal Prison, taboo still | Patrika News
अयोध्या

मंडलकारागार में कैदियों में जंग, जमकर मारपीट

पुलिस और प्रशासन के उड़े होश, छावनी में तब्दील हुई जेल।

अयोध्याFeb 09, 2019 / 03:12 pm

Ashish Pandey

ayodhya

मंडलकारागार में कैदियों में जंग, जमकर मारपीट

अयोध्या. उत्तर प्रदेश की जेलों में आए दिन कैदियों के आपस में मारपीट और बवाल का मामला अब आम हो गया है। हाल ही में देवरिया जेल में बंद रहने के दौरान अतीक अहमद के आतंक का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अयोध्या के मंडल कारागार में शनिवार सुबह कैदियों ने जमकर बवाल कर दिया। कैदियों के बीच आपस में ही जमकर मारपीट हुई। इसमें कई कैदी घायल भी हो गए। बताया जा रहा है कि आजमगढ़ जेल से ट्रांसफर होकर यहां आए कैदियों ने बवाल शुरू किया। उन्होंने कई कैदियों की पिटाई कर दी, जिसके बाद बवाल शुरू हुआ। मारपीट में एक कैदी गंभीर रूप से घायल भी हो गया।
जेल में बवाल बढ़ता देख कारागार अधीक्षक ने बाहर से फोर्स बुला ली। मंडल कारागार छावनी में तब्दील हो गई है। फोर्स स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही है। कारागार के अंदर दाखिल होने के लिए फोर्स ने सीढ़ी का सहारा लिया। इसके अलावा फायर ब्रिगेड भी बुला ली गई। स्थिति का जायजा लेने के लिए ड्रौन कैमरे की भी मदद ली जा रही है। हालांकि मामला अभी भी संवेदनशील बना हुआ है। डीएम, एसएसपी भारी फोर्स के साथ मंडल कारागार मौके पर पहुंचे।
पुलिस के ऊपर भी हमले किए हैं

मंडल कारागार में कैदियों के दो गुटों में हुई मारपीट के बाद पूरे मंडल कारागार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार एक कैदी को कुछ कैदियों ने बुरी तरीके पीटा है। भोला नाम का कैदी घायल है जिसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मोबाइल को लेकर कैदियों के बीच विवाद हुआ था। कैदी की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली की जेल के अंदर कुछ कैदी गुट बनाकर मोबाइल यूज करना चाह रहे थे। जिस पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की या पुलिस ने कोई कार्रवाई करने की कोशिश की उसके बाद से कैदियों के गुट ने पुलिस के ऊपर भी हमले किए हैं और शक के आधार पर भोला नाम की कैदी पिटाई की है।
मोबाइल एक बड़ा कारण है

पुलिस प्रशासन की तरफ से जिलाधकारी डाक्टर अनिल पाठक और एसएसपी जोगेंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कैदियों से वार्ता कर मामले को शांत करने की कोशिश की। पूरी जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं, पुलिस के कोई अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन बताया यह जा रहा है की कैदियों के दो गुटों में मारपीट हुई है जिसमें मोबाइल एक बड़ा कारण है दूसरा आरोप है कि जेल पुलिस के इशारे पर कुछ कैदी जिन्हें नंबरदार कहा जाता है वह अन्य कैदियों की पिटाई करते हैं इसको लेकर कैदियों ने जेल के अंदर बवाल किया है ।

Hindi News / Ayodhya / मंडलकारागार में कैदियों में जंग, जमकर मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो