उन्होंने परकोटे व लोअर प्लिंथ में अलग-अलग लगाए जाने वाले रामायण के एपिसोड को लेकर विशेषज्ञों से चर्चा की।
इस बारे में तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा अनिल मिश्र ने बताया कि राम मंदिर के लोअर प्लिंथ में वाल्मीकि रामायण के संस्कृत श्लोकों के साथ उनका हिंदी व अंग्रेजी में अनुवाद लिखा भी अंकित किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां वाल्मीकि रामायण के सम्बन्धित प्रसंगों के थ्रीडी चित्र भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लोअर प्लिंथ में रामायण के 80 प्रसंगों को चिह्नित किया गया है। कहा कि रविवार की बैठक में सम्बन्धित निर्माण के विशेषज्ञों ने अपना-अपना प्रजन्टेशन भी प्रस्तुत किया। राम जन्मभूमि निर्माण समिति की आज से दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक में निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। हो सकता है कि राम दरबार की मूर्तियों को स्थापित करने के लिए तिथि पर भी विचार किया जाए।